इस फेमस ब्रांड की आउटफिट में बला की खूबसूरत दिखीं सोनम बाजवा, देखें हसीना का फोटोशूट
7/4/2020 4:34:46 PM

मुंबई: माॅडल और एक्ट्रेस सोनम बाजवा अक्सर अपने लुक्स से फैंस को दीवाना बनाती हैं। वेस्टर्न से लेकर इंडियन आउटफिट तक में सोनम बला की खूबसूरत लगती गैं। हाल ही सोनम ने Ethnic Wear Brand, Label Varsha के कोलैबरेट किया।
इस ब्रैंड के आउटफिट में सोनम ने कुछ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं। पिंक कलर के इस सूट में हसीना काफी स्टनिंग दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर्स रखे हैं जो उनके लुक को चांर-चांद लगा रहे हैं। सोनम का ये सूट समर डेज के लिए बेस्ट आउटफिट है। ये ब्रांड सदियों से चला रहा है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं।
बता दें कि बीते कई दिनों से बाॅलीवुड से लेकर टीवी हसीनओं को इंडियन आउटफिट्स में देखा गया है। हिना खान, जन्नत जुबैर समेत कई एक्ट्रेसेस ने इंडियन आउटफिट्स में तस्वीरें शेयर की है, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
सोनम बाजवा के काम की बात करें तो वह कई पंजाबी गानों में नजर आ चुकी हैं। सोनम ने फिल्म पंजाब 1984, अड़ब मुटियांरा, निक्का जैलदार, मुक्लावा, सुपर सिंह समेत कई पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सोनम बाॅलीवुड फिल्म स्ट्रीट डांसर में भी नजर आईं थीं।