सोनम बाजवा ने जताई आदित्य के साथ काम करने की इच्छा, कहा- ''मुझे उनकी आशिकी-2 काफी पसंद और मैं डाई-हार्ड रोमांटिक हूं, उम्मीद है..
5/3/2023 12:40:31 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं। पिछले दिनों उन्होंने अपनी कुछ बाथ फोटोज शेयर की थी। उनकी हद से ज्यादा बोल्ड तस्वीरें देख फैंस को 440 वोल्ट का झटका लगा था और तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई थीं। इन दिनों सोनम अपनी अपकमिंग फिल्म 'गोडे गोडे चाअ' की प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान सोनम बाजवा ने बॉलीवुड में काम करने को लेकर अपनी बात सामने रखी।
सोनम बाजवा से जब पूछा गया कि अगर उन्हें सारा अली खान और अनन्या पांडे से उन्हें कुछ चुराना हो तो वह क्या चुराना चाहेंगी। इसके जवाब में पहले तो सोनम बाजवा ने कुछ नहीं कहा। बाद में उन्होंने करण जौहर का जिक्र करते हुए कहा कि मैं करण के घर पर जाकर ऑडिशन दे सकती हूं, इस चीजों पर डिसक्शन कर सकती हूं। इसके अलावा सोनम ने कहा कि अगर उन्हें भी ऐसा करने को मिलता है तो वो जरूर करना चाहेंगी।
इसके अलावा सोनम बाजवा ने एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ काम करने की भी इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैं और आदित्य स्क्रीन पर अच्छा दिख सकते हैं। मुझे उनकी फिल्म आशिकी-2 काफी पसंद है और मैं डाई-हार्ड रोमांटिक हूं। मुझे उम्मीद है कि ऐसा जल्दी हो।
बता दें, सोनम बाजवा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
अरुणाचल के एथलीटों को वीजा न मिलने पर खेल मंत्री का सख्त रूख, एशियाई खेलों के लिए चीन दौरा रद्द किया

Recommended News

Durva Ashtami: आज दूर्वा के साथ इस विधि से करें श्री गणेश की पूजा, मन चाहे सुख की होगी प्राप्ति

Lalita Saptami: सुख-शांति का जीवन जीना चाहते हैं तो आज करें ये पाठ

पहली बार रखने जा रहे हैं Radha Ashtami का व्रत, तो जाने लें ये नियम

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रद्द किया चीन का दौरा, अरुणाचल के तीन खिलाड़ियों को वीजा नहीं दे रहा ड्रैगन