‘द ब्रोकन न्यूज’ से ओटीटी डेब्यू करने जा रही सोनाली बेंद्रे, कैंसर से उबरने के बाद पहली बार किसी शो में काम करती नजर आएंगी एक्ट्रेस
5/12/2022 1:59:01 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. सोनाली बेंद्रे बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो पर्दे पर अपने काम से सबका दिल जीतती आई हैं। अब जल्द ही सोनाली ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही है। एक्ट्रेस कैंसर से उबरने के बाद पहली बार किसी शो में अभिनय करती नजर आएंगी। वह वेब सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' से OTT पर डेब्यू करेंगी, इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है।
इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए सोनाली बेंद्रे ने लिखा, ''मैं अभी भी इस बात की प्रक्रिया में लगी हूं कि यह असल में हो रहा है!! सेट पर वापस आना, क्रियेटिव प्रोसेस में वापस आना, मेरे सह-अभिनेताओं और निर्देशक के साथ बातचीत करना... किरदार में जान डालना बहुत अच्छा लगता है. मैं @ जी5 के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करके बहुत खुश हूं, हमने एक साथ बहुत कुछ किया है और यह परिवार जैसा लगता है। मुझे इस शो का कॉन्सेप्ट शुरू से ही पसंद है और मुझे इस पर बहुत गर्व है कि यह कैसे निकला…. इसे देखने के लिए आप सभी का इंतजार नहीं कर सकती।''
बता दें,'द ब्रोकन न्यूज' का निर्देशन विनय वाइकुल कर रहे हैं। यह वेब सीरीज 2018 की लोकप्रिय ब्रिटिश वेब सीरीज ‘प्रेस' का भारतीय रूपांतरण होगी। इसमें सोनाली के साथ जयदीप अहलावत और श्रिया पिलगांवकर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of december: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज है देवताओं के कोतवाल श्री भैरवनाथ का जन्म उत्सव, दुष्ट ग्रहों से बचने के लिए करें उपाय और पढ़ें कथा

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

America: ग्रीन कार्ड को लेकर आया नया अपडेट, रोजगार आधारित वीजा के लिए ‘‘देशों के साथ भेदभाव' को समाप्त करने के लिए द्विदलीय विधेयक किया पेश