कोरोना संकट के बीच सोनाक्षी ने की एक-दूसरे की मदद करने की अपील, बोलीं ''हम मिलकर इस बीमारी से लड़ेंगे और एक दिन जरूर जीतेंगे''
5/1/2021 12:25:35 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. कोरोना महामारी के कहर के बीच बॉलीवुड सितारे मदद के हाथ बढ़ा रहे हैं। अब तक कई स्टार्स कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा में इस संकट के समय में लोगों से एक-दूसरे की मदद करने की अपील कर रहे हैं।
सोनाक्षी सिन्हा अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कह रही हैं, ‘‘हमारे देश को कोरोना की दूसरी लहर ने बुरी तरह से प्रभावित किया है और मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं। जिन्होंने अपने आस-पास या परिजनों को खोया है। हमे हर रोज कुछ ऐसी तस्वीरें देखने को मिलती हैं, जिसमें लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर, मेडिकल सुविधाएं और दवाइयां नहीं मिल पाती हैं। लेकिन मुझे उम्मीद है कि ये बुरा वक्त को भी संभाला जा सकता है। हम सब साथ हैं।''
उन्होंने आगे कहा, ‘हम सब मिलकर इस बीमारी से लड़ेंगे और एक दिन जीतेंगे।'' इसके साथ ही सोनाक्षी ने कोरोना मरीज के लिए काम कर रहे एनजीओं को भी आर्थिक मदद देने मांग की और कहा कि कोई भी राशि छोटी या बड़ी नहीं होती। अपने आस-पास लोगों की मदद करें। सभी सुरक्षित रहें और सभी मास्क पहने।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ट्रैफिक नियम तोड़ने में अव्वल ई-रिक्शा वाले, न यात्रियों की जान की परवाह न कानून का डर

सेवादल कांग्रेस की रीढ़, दिया जाएगा पूरा मान-सम्मान : प्रतिभा सिंह

यूपी में Congress को 5 से ज्यादा सीट देने के मूड में नहीं सपा, पानी में उतरने से पहले ही डूब न जाए I.N.D.I.A. की नाव…VIDEO

उत्तराखंड सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति कितनी संजीदा, स्वैच्छिक रक्तदान में देशभर में बनाया रिकॉर्ड