उज्जैन में रणबीर-आलिया का विरोध करने वालों को सोना महापात्रा ने सुनाई खरी-खोटी- 'यह कोई हीरोगिरी नहीं, सिर्फ बेवकूफी है'

9/8/2022 4:22:31 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही ब्रह्मास्त्र को लेकर रणबीर कपूर  और आलिया भट्ट लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि, रिलीज से पहले उनकी फिल्म के बायकॉट की मांग भी उठ रही है। इतना ही नहीं, मंगलवार को महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे लोगों ने कपल का जबरदस्त विरोध किया और उन्हें वहां से दर्शन के बिना ही लौटना पड़ा। ऐसे में लोगों के विरोध का सामना कर रहे आलिया-रणबीर के समर्थन में सिंगर सोना मोहापात्रा आगे आई हैं। 

  

 


रणबीर-आलिया का विरोध करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए सोना ने एक वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा- 'हमे भीड़ शासन का हिस्सा नहीं बनना चाहिए। इस तरह की हरकत में कोई हीरोगिरी नहीं है। यह सिर्फ बेवकूफी है।'

 

 

बता दें, फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज से पहले ये सारा बवाल रणबीर कपूर के एक पुराने बयान को लेकर मचा हुआ है। साल 2011 में एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था कि उन्हें गोमांस खाना बेहद पसंद है। वहीं अब सालों बाद यह वीडियो वायरल होने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता और बाकी लोग उनका विरोध कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Related News

Recommended News