सिंगर सोना मोहपात्रा का खुलासा, कहा-2 साल पहले सलमान की बुराई करने पर मिली थी गैंगरेप की धमकी

4/24/2020 1:44:43 PM

मुंबई: बाॅलीवुड सिंगर सोना मोहपात्रा अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। वह आए दिन ट्विटर पर कुछ ना कुछ ट्वीट करती रहती हैं। कुछ समय पहले ही सोना मोहपात्रा ने कार्तिक आर्यन की एक वीडियो आने के बाद उन्हें महिला विरोधी बताया था।

PunjabKesari

वहीं अब सिंगर ने एक्टर सलमान खान को लेकक खुलासा किया। सोना ने खुलासा करते हुए कहा कि सलमान की बुराई करने के बाद उन्हें रेप की धमकी मिली थी।

PunjabKesari

दरअसल, सोशल मीडिया पर एख यूजर सोना मोहपात्रा को ट्रोल कर रहा था। यूजर ने सिंगर को टैग करते हुए लिखा-'मैडम इतने बुरे दिन आ गए कि आपका नाम ट्विटर पर सर्च कर रहे हैं और चारों तरफ हिन्दूफोबिया ही दिख रखा है?'

PunjabKesari

यूजर के इस कमेंट पर जवाब देते हुए सोना ने लिखा- 'मैं एक पब्लिक फिगर हूं। मुझे 2 साल पहले एक मुस्लिम संस्थान से धमकी भरी चिट्ठियां मिली थीं क्योंकि मैंने एक गाना गाया था। जब मैंने सलमान खान की बुराई की थी तो मुझे गैंग रेप और एसिड अटैक की धमकी तक दी गई थी।'

PunjabKesari
 

कार्तिक को लेकर कही थे ये बात 

इससे पहले सोना ने कार्तिक पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो उनके बारे में मीडिया में गलत खबरें चलवा रहे हैं। ये सारा मामला कार्तिक के उस वीडियो की वजह से शुरू हुआ जिसकी सोना ने आलोचना की थी। सोना ने काार्तिक पर ये आरोप ट्विटर पर उन्हें टैग करते हुए लगाया। सोना मोहपात्रा ने अपने ट्वीट में लिखा- 'बड़े दुख की बात है कि सुर्खियां बटोरने के लिए आप कैसे अपने पीआर के लोगों को आगे बढ़ा रहे हैं। कैसे आपके बेवकूफ डायलॉग वाले वीडियो पर 'सभी' 'सोशल मीडिया यूजर' मुझे 'भला-बुरा' बोल रहे हैं।

PunjabKesari

मुझे लगा आपको अपनी मूर्खता का एहसास हो गया होगा।'सोना मोहपात्रा ने अपने एक ट्वीट में कार्तिक के लिए लिखा-'और भूखे कार्तिक आर्यन के पीआर, उनकी बहन ने जब उन्हें थप्पड़ मारा तो उसे आप सही नहीं ठहारा पाए। यह भारत है। क्या आंकड़े दिखाते हैं? यहां कितनी महिलाएं घर में पुरुषों को पीटती हैं और कितनी ही महिलाएं पुरुषों से पिटती हैं? विपरीत लिंग?  हिंसा की और अधिक उकसाने की संभावना है?'

PunjabKesari

बता दें कि वैसे ये पहली बार नहीं है जब सोना मोहपात्रा ने ऐसी बाते बोली हों। उन्होंने इससे पहले रंगोली चंदेल का भी समर्थन किया था जब उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था। उन्होंने उस वक्त ना सिर्फ रंगोली के बयान का बचाव किया था बल्कि उनका ट्विटर हैंडल का सस्पेंड होना भी गलत बताया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News