''कुछ पैसे खर्चो, सफल पुरुषों के पीछे भागना से..सोना मोहपात्रा ने फिर कसा शहनाज पर तंज तो मचे फैंस बोले-क्यों उनके पीछे पड़े हो?
3/1/2023 9:38:49 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. बिलियन लोगों के दिलों की धड़कन एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों बॉलीवुड सिंगर सोना मोहपात्रा के निशाने पर हैं। सोना कहर बनकर शहनाज पर टूट पड़ी हैं। कुछ दिनों पहले सिंगर ने बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस के टैलेंट पर सवाल उठाया था और मीटू के आरोपी साजिद खान को सपोर्ट करने पर तंज कसा था। वहीं अब एक बार फिर सोना मोहपात्रा शहनाज पर बरसती नजर आईं हैं। उनके ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर सोना और शहनाज के फैंस के बीच कोल्ड वॉर छिड़ गया है।
दरअसल, हाल ही में सोना मोहपात्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कुछ पैसे खर्चो, समय और प्रयास करो कुछ सीखने के लिए, म्यूजिक टीचर या एक्टिंग कोच बनने के लिए, वॉइस डायलॉग सीखने के लिए और वह क्राफ्ट प्रैक्टिस करो, जिसे आप अपना टैलेंट बताना चाहते हो। सफल पुरुषों के पीछे भागना, पीआर खरीदना सफलता नहीं होती।'
Spend some money, time & effort on getting an education; music teacher, acting coach, voice-dialogue intonation coach & practice whatever other craft, you want to project as ur talent, profession. ‘Cute, glib talk , sucking up to successful men, buying PR,SM’,not success. 🤟🏾🧚🏿♀️🔴
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) February 28, 2023
सोना मोहपात्रा के इस ट्वीट के बाद शहनाज गिल के फैंस उन पर बरस पड़े। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'यह सही नहीं है। वो जो भी कर रही है अपने हार्डवर्क से कर रही है। क्यों पीछे पड़े हो आप? कोई प्रोजेक्ट छीन लिया क्या इसने? किसीको नीचा दिखाकर कोई भी ज्यादा ऊपर नहीं जा पाता है। इसलिए सना सफलता की सीढ़ी चढ़ रही है क्योंकि वह किसी की बेइज्जती नहीं करती।'
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'खुद ट्वीट करो...फिर जब ट्रोल हो तो खुद ही आर्टिकल्स छपवाओ...न खुद ही उसको कोट करके ट्वीट करो...वाह...इसको कहते हैं असली और गंदा पीआर...जो आप कर रहे हो...अंटेशन सीकर...ताली बजाओ।' ऐसे ही कई अन्य यूजर्स ने भी कमेंट कर सोना की खूब लताड़ लगाई।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

करसोग के देहरी में HRTC बस खाई में गिरी, 36 यात्री घायल

मां लक्ष्मी को करना है खुश तो जरुर करें ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी धन की देवी

इस दिन रखा जा रहा है ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत, सही मुहूर्त में पूजा करने से मिलेंगे अचूक लाभ