सोना महापात्रा के नए वीडियो पर यूजर्स ने कपड़े और बॉडी को लेकर किए भद्दे कॉमेंट्स, सिंगर बोलीं ''लोगों को जरा भी सेंस तक नहीं है''
12/6/2020 4:56:18 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. सिंगर सोना महापात्रा अपने पोस्ट्स को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर किसी न किसी मुद्दे पर अपनी राय रखती रहती हैं। बीते शनिवार सोना अपने नए म्यूजिक वीडियो 'हीरे हीरे' के बारे में ट्वीट किया है। उन्होंने बताया कि लोग उनके वीडियो पर अश्लील कपड़ों को लेकर और मीटू के बारे में बात कर रहे हैं।
सोना महापात्रा ने कॉमेंट करते हुए लिखा, सोशल मीडिया पर मेरे लेटेस्ट वीडियो में कई कॉमेंट्स मुझे ये बता रहे हैं कि उन्हें मेरे 'मीटू' के खिलाफ आवाज उठाने पर भरोसा नहीं क्योंकि मैं ऐसे वल्गर कपड़े पहनती हूं और मैं शायद 'झूठ' बोल रही हूं और ऐसी औरत हूं जिसे पुरुषों का गलत व्यवहार करना पसंद है।
एक और ट्वीट करते हुए सोना ने लिखा, मैं ज्यादातर ऐसे कॉमेंट्स को डिलीट या ब्लॉक कर देती हूं, यहां कुछ कॉमेंट्स हैं जिनके मैंने स्क्रीनशॉट्स लिए हैं। लोगों ने जैसे लिखा है उन्हें जरा भी सेंस तक नहीं है।Many comments on my latest music video on social media telling me about how they disbelieve my @IndiaMeToo call outs considering I wear such vulgar clothes 👇🏾 & am likely to be ‘lying’ & possibly the kind of woman who likes men to misbehave with her apart from other BS.. pic.twitter.com/bpVkrlqhGl
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) December 5, 2020
सोना महापात्रा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।