जन्मदिन पर रुपाली गांगुली को बेटे रुदांश ने दिया खास गिफ्ट, कार्ड पर लिखा- ''हैपी बर्थडे मम्मा, आई लव यू''
4/5/2022 2:10:32 PM

मुंबई. शो 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली आज अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं। इस खास मौके पर रुपाली ने पति के साथ लंच डेट प्लान की है। वहीं एक्ट्रेस ने के बेटे रुद्रांश ने मां को प्यारा-सा बर्थडे गिफ्ट दिया है।
रुदांश ने मां एक कार्ड दिया है, जिसे रुपाली ने इंस्टा स्टोरी में शेयर भी किया है। इस कार्ड पर रुदांश ने लिखा- 'हैपी बर्थडे मम्मा। आई लव यू।' रुपाली ने इस कार्ड को शेयर करते हुए लिखा- किसी भी मां के लिए इससे बेस्ट और कोई बर्थडे गिफ्ट नहीं हो सकता। फैंस इस कार्ड को खूब पसंद कर रहे हैं और रुपाली को बर्थडे विश कर रहे हैं।
बता दें बर्थडे से एक दिन पहले रुपाली के को-स्टार गौरव खन्ना ने रोमांटिक वीडियो शेयर कर एडवांस में विश किया। वीडियो में दोनों डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए गौरव ने लिखा- '#MaAn Day आप सभी प्यारे लोगों के लिए। रुपाली गांगुली के बर्थडे से एक दिन पहले आप सभी को रिटर्न गिफ्ट दे रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि आप सभी को यह रिटर्न गिफ्ट पसंद आएगा।' गौरव खन्ना 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया के रोल में हैं। शो में उनके और रुपाली के किरदार यानी अनुपमा के बीच फिलहाल रोमांटिक ट्रैक दिखाया जा रहा है। फैंस को रुपाली और गौरव खन्ना की केमिस्ट्री खूब पसंद आती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिकी सीनेट ने प्रबंधन एवं संसाधन विदेश उप मंत्री पद के लिए रिचर्ड वर्मा के नाम की पुष्टि की

नोएडा में दीवार गिरने से दो लोग घायल

Srimad Bhagavad Gita: श्रीमद्भगवद्गीता यथारूप से जानें यज्ञ के रूप और सबसे अच्छा यज्ञ

मुंबई में रामनवमी जुलूस के दौरान दो समूहों में झड़प मामले में 21 लोगों को हिरासत में लिया गया