लंबे समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद सामने आई Sofiya Hayat, अपनी बिमारी को लेकर किया खुलासा
5/27/2023 2:02:08 PM

मुंबई। ‘बिग बॉस 7’ फेम सोफिया हयात काफी समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर हैं। हालांकि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उन्होंने बताया है कि इतने समय से वह कहां थीं और क्या कर रही थीं।
सोफिया हयात लंबे समय से काफी बीमार थीं। उनका सिस्ट का ऑपरेशन होना था, जो कि सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। सोफिया अब ठीक होने की कगार पर हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हें किन परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सोफिया ने अपनी बीमारी के बारे में बताया। उन्होंने अपने निशान को दिखाया और कहा, ''मैंने अपना निशान दिखाते हुए एक छोटा सा शूट किया। मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं इस मुकाम तक पहुंची हूं, जहां बड़े पैमाने पर ऑपरेशन किए जाने के बाद मेरी ऊर्जा पूरी तरह से वापस आ गई है। उनकी आंतों को पेट पर रखा गया था, और सात सेंमी पुटी को हटा दिया गया था।”
सोफिया ने आगे बताया, ''लंबा वक्त लग रहा है, मुझे इतनी मानसिक और आध्यात्मिक शक्ति की जरूरत थी, क्योंकि मेरा शरीर मुझे चलने, बाथरूम करने, छींकने, बिस्तर से उठने या कुछ भी करने की अनुमति नहीं दे रहा था। मेरे आसपास कोई परिवार नहीं है, इसलिए मुझे अपनी देखभाल खुद करनी थी। मैं अपने ब्यूटिफुल फ्रेंड्स लेडी क्लाउडिया और यफके स्टर्म को पाकर धन्य हूं, जिन्होंने मुझे अस्पताल में दिखाया और मेरा साथ दिया।''
एक्ट्रेस ने अपनी सर्जरी के बारे में कहा, ''निशान मेरी आंतों तक कट गई, जिसे बाहर निकाल लिया गया है और अब छह सेंटीमीटर का सिस्ट हटा दिया गया है। टीका लगने तक मैं बीमार नहीं हुई। मैंने मेरे सूजे हुए चेहरे से लेकर हार्ट अटैक तक के लक्षण तक, बहुत कुछ झेला। लेकिन अब मैं ठीक हूं।''
बता दें कि सोफिया की तबीयत पहले भी बिगड़ चुकी है। इससे पहले आयोडीन की कमी के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह बेहोश हो गई थीं, और उनकी हालत पहले से काफी खराब हो गई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

FPI ने इस महीने अबतक शेयर बाजारों से 10,164 करोड़ रुपए निकाले

Parivartini Ekadashi: आज करें ये उपाय, श्री हरि की कृपा से खुशियां खटखटाएंगी आपका द्वार

कांग्रेस ने राजस्थान चुनाव के लिए कसी कमर, सेंट्रल वॉर रूम के अध्यक्ष और सह-अध्यक्ष की नियुक्ति की

राहुल गांधी ग्रामीण आवासीय योजना की करेंगे शुरुआत...PM मोदी रहेंगे भोपाल दौरे पर, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें