Big Boss 16: एमसी स्टेन के विनर बनने पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स, लिखा- ''मेकर्स पर शर्म आती है''

2/13/2023 1:38:17 PM

नई दिल्ली। टीवी के पॉपुलर रिएलीटी शो बिग बॉस 16 अब समाप्त हो गया है। इस सीजन के विनर का खिताब रैपर एमसी स्टेन ने अपने नाम किया है। स्टेन के साथ टॉप 3 में शिव ठाकरे और प्रिंयका चौधरी ने अपनी जगह बनाई थी। सभी को लग रहा था कि, प्रियंका और शिव में से किसी के हाथ ट्रॉफी लग सकती है। जिसके बाद अब कई लोग एमसी स्टेन के विनर बनने पर आपत्ति जता रहे हैं। 

 

यूजर्स कर रहे एमसी स्टेन को ट्रोल 
प्रिंयका चौधरी और शिव ठाकरे पूरे बिग बॉस जर्नी में हमेशा एक्टिव रहे हैं। इन दोनों के मुकाबले एमसी स्टेन का इंवॉल्वमेंट काफी कम रहा। हालांकि, स्टेन की फैन फॉलोइंगि काफी स्ट्रंग है। जिसके कारण उन्हे शो का विजेता चुना गया। एक तरफ तो उनके फैंस इसका जश्न मना रहे हैं। लेकिन वहीं, दूसरी तरफ कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। 

 

एक यूजर ने लिखा- 'मैने एमसी स्टेन को विनर बनता देख एक चीत सीखी, कोई टास्क मत करो,  शो की डिसरिस्पेक्ट करों, महिलाओं की रिस्पेक्ट नहीं करते, आलसी रहते हो, आप विनर बन सकते हैं। क्या ये जोक है।' दूसरे यूजर ने लिखा- 'अर्चना-प्रियंका ने अकेले सारे टास्क किए और वे नहीं जीते। मेकर्स पर शर्म आती है।' कई यूजर मेकर्स को भी जमकर ट्रोल कर रहे हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

kahkasha


Related News

Recommended News