फिल्में टारगेट बनतीं, तो रिलीज न हो पाती केजरीवाल की फिल्म: स्मृति

12/9/2017 11:00:06 PM

मुंबईः केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को यहां कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी और फिल्मों के साथ इससे संबंधित प्रश्न ज्यादातर पीआर स्टंट हैं और ऐसे विषयों को हर चुनाव से पहले उठाया जाता है। ईरानी शनिवार को 'वी द वूमेन' सम्मेलन में मौजूद थीं, जहां उन्होंने फिल्मकार करण जौहर और निर्माता एकता कपूर के साथ बातचीत की।

 

दर्शकों से सवाल-जवाब के दौरान उनसे पूछा गया, ‘फिल्म उद्योग को एक आसान शिकार क्यों माना जाता है और क्यों राजनीतिक कारणों से कलात्मक स्वतंत्रता की कुर्बानी दी जाती है।’ अपने जवाब में ईरानी ने कहा, ‘जब चुनाव होने वाले होते हैं तो ऐसे सवाल उठते हैं। हम एक जनसंपर्क धारा का हिस्सा बन गये हैं, इसके आत्मावलोकन की आवश्यकता है।’

 

उन्होंने कहा, ‘इंडस्ट्री के लोग जानते हैं कि कब पीआर से जुड़ी कवायद करनी है। मुद्दा यह है कि जब पीआर से जुड़ी चीजें करने वाले लोग यह मान लेते हैं कि हम होशियार नहीं हैं तो यह हमारी बुद्धिमता का अपमान है।’