अनुराग कश्यप पर पायल के यौन शोषण के आरोप पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान, महिला आयोग को लेकर कही ये बात

9/22/2020 10:58:12 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने कुछ दिन पहले ही डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया। ये बात सामने आने के बाद हर बार की तरह इस बार भी इंडस्ट्री दो भागों में बंट गई। इंडस्ट्री का एक तबका अनुराग कश्यप को सपोर्ट कर रहा है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पायल घोष के साथ नजर आ रहे हैं। जहां एक तरफ पायल अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने का फैसला ले रही हैं।

वहीं  भाजपा नेता और एक्ट्रेस स्मृति ईरान ने इस केस पर बड़ा बयान स्मृति ईरानी ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा है कि महिला आयोग इस मामले की जांच कर रहा है और हम सभी को उन्हें अपने मुताबिक काम करने देना चाहिए।

स्मृति ईरानी के कहा- 'मैं एक संवैधानिक पद पर हूं जो राष्ट्रीय महिला आयोग की निगरानी करता है। एनसीडब्ल्यू ने एक सार्वजनिक बयान दिया है इसलिए मेरे लिए यह संवैधानिक क्षेत्र में किसी विशेष मामले को लेकर बोलना और इस पर टिप्पणी करना अनुचित होगा। उन्हें अपने तरीके से काम करने दीजिए।'

बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक ट्वीट के माध्यम से पायल घोष और अनुराग कश्यप पर लगे यौन शोषण मामले पर अपना पक्ष रखा था। उनके अनुसार  वो पूरे मामले की कानूनी तहकीकात कराने के मूड में है। ट्वीट के अनुसार चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने कहा है कि वो पायल घोष और अनुराग कश्यप सेक्सुअल हैरसमेंट मामले को पुलिस के पास लेकर जाएंगी। पायल घोष से सारी जानकारी मांगी गई है ताकि मामले में कानूनी मदद ली जा सके।' 

Smita Sharma