अनुराग कश्यप पर पायल के यौन शोषण के आरोप पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान, महिला आयोग को लेकर कही ये बात

9/22/2020 10:58:12 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने कुछ दिन पहले ही डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया। ये बात सामने आने के बाद हर बार की तरह इस बार भी इंडस्ट्री दो भागों में बंट गई। इंडस्ट्री का एक तबका अनुराग कश्यप को सपोर्ट कर रहा है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पायल घोष के साथ नजर आ रहे हैं। जहां एक तरफ पायल अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने का फैसला ले रही हैं।

PunjabKesari

वहीं  भाजपा नेता और एक्ट्रेस स्मृति ईरान ने इस केस पर बड़ा बयान स्मृति ईरानी ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा है कि महिला आयोग इस मामले की जांच कर रहा है और हम सभी को उन्हें अपने मुताबिक काम करने देना चाहिए।

PunjabKesari

स्मृति ईरानी के कहा- 'मैं एक संवैधानिक पद पर हूं जो राष्ट्रीय महिला आयोग की निगरानी करता है। एनसीडब्ल्यू ने एक सार्वजनिक बयान दिया है इसलिए मेरे लिए यह संवैधानिक क्षेत्र में किसी विशेष मामले को लेकर बोलना और इस पर टिप्पणी करना अनुचित होगा। उन्हें अपने तरीके से काम करने दीजिए।'

PunjabKesari

बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक ट्वीट के माध्यम से पायल घोष और अनुराग कश्यप पर लगे यौन शोषण मामले पर अपना पक्ष रखा था। उनके अनुसार  वो पूरे मामले की कानूनी तहकीकात कराने के मूड में है। ट्वीट के अनुसार चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने कहा है कि वो पायल घोष और अनुराग कश्यप सेक्सुअल हैरसमेंट मामले को पुलिस के पास लेकर जाएंगी। पायल घोष से सारी जानकारी मांगी गई है ताकि मामले में कानूनी मदद ली जा सके।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News