''बदल गया है नज़ारा'' स्मिता बंसल ने खोला अपनी रियल और रील की ''रूहानियत'' का राज़!
3/28/2022 5:23:25 PM

मुंबई. अपनों के साथ काम करने का मौका मुश्किल से ही मिलता है। हालांकि ये कुछ लोगों के लिए सपना सच होने जैसा लग सकता है, लेकिन कुछ के लिए यह काफी मुश्किल होता है। एमएक्स सीरियल रूहानियत की निर्देशक के रूप में अपने पति अंकुश मोहला के साथ 20 साल बाद काम करने पर स्मिता बंसल ने एक खुशनुमा शादीशुदा ज़िंदगी और काम का राज़ बताया।
अपने पति के साथ काम करने के बारे में स्मिता ने कहा- 'मुझे लगता है कि मैं अंकुश के साथ लगभग 20 साल बाद अभिनेता-निर्देशक की हैसियत से काम कर रही हूं। वो न सिर्फ मेरे साथ बल्कि सेट पर सबके साथ बहुत ही मिलनसार निर्देशक हैं। हमने जानबूझकर एक साथ काम ना करने का फैसला किया, क्योंकि हमें अपने काम को घर पर लाना या काम पर घर की बातें करना पसंद नहीं है और फिर 'रूहानियत' सामने आई और मैं ना नहीं कह सकी। मुझे खुशी है कि उन्होंने सोचा कि मैं प्रिया की भूमिका निभा सकती हूं। वो सेट पर एक टास्कमास्टर है जबकि घर पर मेरी चलती है। इतना कि मेरी बेटी यह कहकर हंसती है कि मां हमेशा पापा को घर पर निर्देशित करती है, लेकिन अब मामला उल्टा हो गया है, अब वो मुझे बता रहे हैं कि क्या करना है। हालांकि सेट पर उनके होने से जाहिर तौर पर आराम रहता है, लेकिन हम दोनों काफी प्रोफेशनल हैं और हम अपने काम और निजी जीवन को अलग रखना पसंद करते हैं। हम में से कोई भी अपने काम को वापस घर नहीं ले जाता है, यही वजह है कि मुझे लगता है कि हम एक साथ पूरी तरह से काम करते हैं।'
बता दें 'रूहानियत' में स्मिता दो यंग और खूबसूरत लड़कियों की एक प्यारी मां प्रिया का रोल निभा रही हैं, और अमन वर्मा उनके पति अशोक के किरदार में हैं। उनकी अरेंज मैरिज आगे चलकर पूरी तरह से रोमांस में बदल जाती है और फिर इसमें विवाहेतर संबंध के चलते एक नया मोड़ आ जाता है। 'रूहानियत' हमें प्रिया और अशोक के वैवाहिक जीवन और उसमें आने वाली उलझनें दिखाती है। क्या वे अपने बच्चों की खातिर एक-दूसरे को माफ कर देंगे या अपने रिश्तों को किस्मत के भरोसे छोड़ देंगे? अंकुश मोहला और ग्लेन बैरेटो द्वारा निर्देशित, रूहानियत में अर्जुन बिजलानी और कनिका मान भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे।
एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में स्ट्रीम करें एमएक्स सीरियल रूहानियत।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Shivratri: आज है साल 2023 का आखिरी मासिक शिवरात्रि व्रत, जानें मुहूर्त और खास उपाय

नोएडा: समधी की हत्या मामले में फरार चल रहे 3 आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी हुआ बरामद

दाला में काला ! PAK में चुनाव से पहले आर्मी चीफ जनरल मुनीर गए अमेरिका, अटकलों का बाजार गर्म

हिमाचल सरकार के एक साल का जश्न कार्यक्रम थोड़ी देर में, प्रियंका नहीं आएंगी, सुक्खू गिनाएंगे 365 उपलब्धियां