कोरोना संकट में काम आया शाहरुख खान का ऑफिस, कोविड-19 के 6 मरीजों को किया गया शिफ्ट

5/31/2020 12:25:25 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या देशभर के बाकी राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। इस संकट से जंग लड़ने के लिए एक्टर शाहरुख खान ने अपना दफ्तर बीएमसी को क्वारंटीन सेंटर में तब्दील करने के लिए दान किया था, जिसे अब तक इस्तेमाल नहीं किया गया था। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस दफ्तर में 6 कोरोना वायरस के मरीजों को अस्तपाल से शिफ्ट किया गया है।


बता दें शाहरुख खान का ये ऑफिर एनजीओ मीर फाउंडेशन का है। इस दफ्तर में बीएमसी ने 22 बेड्स का इंतजाम किया था, ताकि मुसीबत के समय इसको इस्तेमाल किया जा सके। अब कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बीएमसी ने इसके 6 मरीजों को शाहरुख के ऑफिस में शिफ्ट कर दिया है।

जानकारी के लिए बता दे महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के मामले 59 हजार से भी ज्यादा दर्ज हो चुके हैं। जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारों पर भी कोरोना का हमला हुआ है। हालांकि कई स्टार्स की कोरोना से मौत भी हो चुकी है।

Edited By

suman prajapati