Ram Mandir Bhumi Pujan: भावुक हुईं टीवी की सीता,बोलीं- ''इस साल दिवाली जल्दी आ गई''
8/5/2020 10:49:47 AM

मुंबई:आयोध्या में आज यानि 5 अगस्त को ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे के करीब अयोध्या आएंगे फिर शुभ मुहूर्त के वक्त वो राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। राम मंदिर निर्माण आरम्भ होने से रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने अपनी खुशी जाहिर की।
दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की।
इस पोस्ट में उन्होंने लिखा-ऺराम जन्मभूमि शिलान्यास होगा। आखिरकार लंबा इंतजार खत्म हुआ। रामलला की घर वापसी हो रही है। यह बेहद शानदार अनुभव होने जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि दीवाली इस साल जल्दी आ गई है। यह सब सोचकर इमोशनल हो रही हूं। भूमि पूजन का इंतजार बेसब्री से है।'
बता दें कि इससे पहले भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने भी अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर स्पेशल ट्वीट किया है। अरुण गोविल ने ट्वीट करते लिखा ''भगवान श्रीराम के मंदिर के शिलान्यास की प्रतीक्षा समस्त मानव जाति कर रही है। अयोध्या में भूमि पूजन के साथ ही एक दिव्य युग का शुभारंभ हो जाएगा। जय श्रीराम।'' इसके अलावा भी उन्होंने कई ट्वीट किए थे।
 
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

AAP के नवनियुक्त पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह आज, सुशील गुप्ता समेत पहुंचेंगे 1 हजार से अधिक पदाधिकारी

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात