'चीजों के साथ छेड़छाड़ सही नहीं' 'आदिपुरुष' का टीजर पर टीवी की 'सीता' का रिएक्शन, बोलीं-'रावण लंका के लगने चाहिए, मुगल नहीं'

10/5/2022 8:51:11 AM

मुंबई:  प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर जब से रिलीज हुआ है तब से ही वह चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के VFX को लेकर भी यूजर्स ने मेकर्स को काफी ट्रोल किया है।

कोई इसका विरोध जता रहा तो कोई वाहवाही कर रहा। आदिपुरुष में यूं तो सभी कैरेक्टर्स के लुक पर विवाद छिड़ रहा है। लेकिन सबसे ज्यादा बवाल रावण और हनुमान के कैरेक्टर पर मचा है। 

हनुमान के कैरेक्टर को चमड़े की बेल्ट पहने देख लोग भड़क गए है। वहीं  सैफ अली खान की तुलना अलाउद्दीन खिलजी से की है। खबर थी की अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणी को फिल्म में सैफ अली खान का लुक पसंद नहीं आया।वहीं इन सब पर रामानंद सागर की 'रामायण' फेम सीता उर्फ दीपिका चिखलिया का भी रिएक्शन आया है।

हनुमान जी की ट्रोलिंग पर दीपिका ने कहा 'लोग बात कर रहे हैं कि किस तरह फिल्म में हनुमान जी ने लेदर पहना है। और टीजर मैं मुझे इतना साफ दिखाई नहीं गिया। अगर ऐसा है तो मुझे लगता है कि तुलसीदास जी और वाल्मिकी जी ने जिस सच्चाई के साथ इस ग्रंथ को लिखा है उससे छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। मुझे लगता है कि हमें उसको बनाकर रखना चाहिए क्योंकि वह हमारे देश की धरोहर है।'

आदिपुरुष में सैफ अली खान के किरदार को खिलजी से कम्पेयर किया जा रहा है। इस पर दीपिका ने कहा-'मेरे हिसाब फिल्म के कैरेक्टर को देखना जरूरी है कि कितना  दर्शकों को अपील करते हैं। श्रीलंका के हैं तो लगने चाहिए ना कि मुगल जैसे लगें।

टीजर में महज 30 सेकेंड के लिए दिखे मुझे कुछ खास समझ नहीं आया। हां बहुअलग लगे है। मैं मानती हूं कि समय के साथ परिवर्तन जरूरी है, वीएफएक्स का जमाना है बननी चाहिए लेकिन उतना जितना कि किसी की आस्था से खिलवाड़ ना हो। अभी टीजर आया है ये फिल्म से जस्टिस करे जरूरी नहीं।' 

Content Writer

Smita Sharma