'चीजों के साथ छेड़छाड़ सही नहीं' 'आदिपुरुष' का टीजर पर टीवी की 'सीता' का रिएक्शन, बोलीं-'रावण लंका के लगने चाहिए, मुगल नहीं'

10/5/2022 8:51:11 AM

मुंबई:  प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर जब से रिलीज हुआ है तब से ही वह चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के VFX को लेकर भी यूजर्स ने मेकर्स को काफी ट्रोल किया है।

PunjabKesari

कोई इसका विरोध जता रहा तो कोई वाहवाही कर रहा। आदिपुरुष में यूं तो सभी कैरेक्टर्स के लुक पर विवाद छिड़ रहा है। लेकिन सबसे ज्यादा बवाल रावण और हनुमान के कैरेक्टर पर मचा है। 

PunjabKesari

हनुमान के कैरेक्टर को चमड़े की बेल्ट पहने देख लोग भड़क गए है। वहीं  सैफ अली खान की तुलना अलाउद्दीन खिलजी से की है। खबर थी की अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणी को फिल्म में सैफ अली खान का लुक पसंद नहीं आया।वहीं इन सब पर रामानंद सागर की 'रामायण' फेम सीता उर्फ दीपिका चिखलिया का भी रिएक्शन आया है।

PunjabKesari

हनुमान जी की ट्रोलिंग पर दीपिका ने कहा 'लोग बात कर रहे हैं कि किस तरह फिल्म में हनुमान जी ने लेदर पहना है। और टीजर मैं मुझे इतना साफ दिखाई नहीं गिया। अगर ऐसा है तो मुझे लगता है कि तुलसीदास जी और वाल्मिकी जी ने जिस सच्चाई के साथ इस ग्रंथ को लिखा है उससे छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। मुझे लगता है कि हमें उसको बनाकर रखना चाहिए क्योंकि वह हमारे देश की धरोहर है।'

PunjabKesari

आदिपुरुष में सैफ अली खान के किरदार को खिलजी से कम्पेयर किया जा रहा है। इस पर दीपिका ने कहा-'मेरे हिसाब फिल्म के कैरेक्टर को देखना जरूरी है कि कितना  दर्शकों को अपील करते हैं। श्रीलंका के हैं तो लगने चाहिए ना कि मुगल जैसे लगें।

PunjabKesari

टीजर में महज 30 सेकेंड के लिए दिखे मुझे कुछ खास समझ नहीं आया। हां बहुअलग लगे है। मैं मानती हूं कि समय के साथ परिवर्तन जरूरी है, वीएफएक्स का जमाना है बननी चाहिए लेकिन उतना जितना कि किसी की आस्था से खिलवाड़ ना हो। अभी टीजर आया है ये फिल्म से जस्टिस करे जरूरी नहीं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News