कोरोना ने ली मशहूर सिंगर विटाली दास की जान, अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ निधन

4/22/2021 10:31:28 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. कोरोना वायरस पिछले काफी लंबे समय से लोगों की जान का दुश्मन बना हुआ है। अब तक ये कई लोगों की जान ले चुका है। 21 अप्रैल को इस वायरस ने असम की पॉपुलर सिंगर विटाली दास की भी जान ले ली। विटाली दास का कोरोना के चलते कालापहाड़ कोविड अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन से उनके करीबी और फैंस काफी सदमे में हैं और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें सांत्वनाएं दे रहे हैं।


सूत्रों के मुताबिक, विटाली दास 14 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। उन्होंने गुवाहटी के लाटसिल प्लेग्राउंड में हुई बिहू फंक्शन में परफॉर्म किया था, जिसके बाद उन्हें कोरोना हो गया था। 16 अप्रैल को विटाली को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और बाद में हालत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। लेकिन कोरोना से जिंदगी की जंग लड़ती-लड़ती विटाली हार गईं और उनका निधन हो गया।


बता दें, सिंगर विटाली दास अभी 42 साल की थी। उन्होंने असम की भाषा में तकरीबन 5000 गाने गाए थे। 


 

Content Writer

suman prajapati