किसान प्रोटेस्ट में शामिल बुजुर्ग दादी को कंगना ने बताया ''100 रुपए में उपलब्ध होने वाली'',भड़के पंजाबी सिंगर सिंगा ने कहा-''तुम्हारी भी तो मां होगी''

11/30/2020 10:35:37 AM

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस  कंगना रनौत ने हाल ही में एक बार फिर सोशल मीडिया पर गलत दावा किया। कंगना ने  किसान आंदोलन में शामिल हुई एक बुजुर्ग महिला
का मजाक उड़ाया। इस ट्वीट में उन्होंने दावा कि यह बुजुर्ग महिला100 रुपए के लिए विरोध में प्रदर्शन शामिल हुईं हैं।अब ट्विटर पर लोग कंगना रनौत को ट्रोल कर रहे हैं और उनके इस दावे को गलत ठहरा रहे हैं। ट्विटर पर नेटिजेंस लगातार कंगना को दादी से माफी मांगने के लिए कह रहे हैं।

ट्विटर पर #DaadiSeMaafiMangKangana टॉप ट्रेंड कर रहा है। इतना ही नहीं पंजाबी सिंगर सिंगा ने भी कंगना की इस बात पर गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर कर कहा-'मैंने सोशल साइट पर कंगना रनौत की एक पोस्ट देखी।

इस पोस्ट में बुजुर्ग को देखकर मुझे मेरी दादी की याद आ गई। मैं समझता हूं कि पंजाब में -जितनी माएं है वो सब मेरी मां जैसी हैं। उस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि 100 रुपए में आए। अगर आपको खुश करना है किसी को तो किसी ओर तरीके से करो पर ऐसी पोस्ट मत करो।

मैं कंगना की बहुत इज्जत करता हूूं पर ऐसी बातें अच्छी नहीं लगती। अपने काम से काम रखो। आपको हमारी जिंदगी में दखल देने की जरुरत नहीं। उनकी भी मां होगी, दादी होगी। खास तौर पर एक औरत होकर दूसरी औरत के बारे में ये बोलना गलत है। कितना कलयुग है। इसके अलावा उन्होंने इस वीडियो में किसानों को सपोर्ट किया।' 

क्या था कंगना का ट्वीट


कंगना ने बिना सच्चाई जाने किसान प्रोटेस्ट में शामिल हुई एक बुजुर्ग किसान दादी को शाहीन बाग की बिलकिस बानो बताया गया था। इसमें लिखा था कि दिहाड़ी के हिसाब से दादी से ये काम करवाया जाता है। उन्होंने लिखा था-'हा हा हा ये वही दादी हैं जिन्हें टाइम मैग्जीन ने भारत के सबसे पावरफुल लोगों में शामिल किया था। ये 100 रुपए में अवेलेबल हैं। पाकिस्तान के पत्रकारों ने इंटरनैशनल पीआर को भारत के लिए शर्मनाक तरीके से हायर कर लिया है। हमें अपने ऐसे लोग चाहिए जो हमारे लिए इंटरनैशनली आवाज उठा सकें।' कंगना के इस ट्वीट को देख लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। हालांकि ट्रोल होने के बाद वह इसको डिलीट कर चुकी हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Singga (@singga_official)

 

Smita Sharma