कोरोना की चपेट में आईं पद्मश्री ठुकराने वालीं गायिका संध्या मुखर्जी, अस्पताल में हुई भर्ती

1/28/2022 10:48:37 AM

मुंबई. कोरोना केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्टार्स भी इसकी मार झेल रहे हैं। अब सिंगर संध्या मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। संध्या मुखर्जी को सांस फूलने की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें कोलकाता ट्रैफिक पुलिस द्वारा बनाए गए 'ग्रीन कॉरिडोर' के जरिए से दक्षिण कोलकाता स्थित आवास से सरकारी एसएसकेएम हॉस्पिटल ले जाया गया। संध्या मुखर्जी को संध्या मुखोपाध्याय के नाम से भी जाना जाता है। सीएम ममता बनर्जी ने अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल पूछा।

PunjabKesari
सीएम ममता बनर्जी ने कहा- 'उन्होंने उस निजी अस्पताल से बात की है, जहां कोविड मरीजों का इलाज होता है। वह बहुत बुजुर्ग हैं, हम कोई खतरा मोल नहीं ले सकते। मैं उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करती हूं।'

PunjabKesari
सूत्रों के अनुसार, 'उनके दोनों फेफड़ों में संक्रमण है। वह कल बाथरूम में फिसल गई थीं। उन्हें बुखार भी है। हालांकि, वह बातचीत कर रही हैं। अभी वुडबर्न ब्लॉक में उनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा एसएसकेएम में एक मेडिकल बोर्ड स्थापित किया गया था, जो गायिका के स्वास्थ्य का मूल्यांकन करेंगे।'

PunjabKesari
बता दें 'बंग विभूषण' और सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित गायिका ने कुछ दिन पहले 'पद्म श्री' पुरस्कार लेने से इंकार कर दिया था। जब केंद्र सरकार के अधिकारियों ने उनकी सहमति के लिए टेलीफोन पर उनसे संपर्क किया था, तो गायिका ने यह सम्मान लेने से मना कर दिया था। शास्त्रीय गायिका संध्या ने कई बंगाली फिल्मों और कई हिंदी फिल्मों में अपनी आवाज दी है। सिंगर ने एसडी बर्मन, मदन मोहन, नौशाद, अनिल विश्वास और सलिल चौधरी सहित प्रमुख संगीत निर्देशकों के साथ काम किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News