कपड़ो को लेकर ट्रोल करने वालों को Singer Rita Ora ने दिया करारा जवाब, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की बताई असलियत!
5/13/2023 11:32:46 AM

मुंबई। हॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर रीटा ओरा अपने बयानो को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। लोग अक्सर रीटा की ड्रेस को लेकर उन्हें ट्रोल करते हैं। लेकिन इस बार सिंगर ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दे दिया है। उन्होंने अपने बोल्ड स्टाइल को लेकर आलोचना करने वालों को महिला विरोधी सोच से पीड़ित बताया। उन्होंने कहा कि वह अपने पूरे करियर में कपड़ों को लेकर काफी कुछ सुनती आई हैं लेकिन अब नहीं।
Rita Ora ने कहा कि “एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ अलग तरह का व्यवहार किया जाता है। वह क्या पहनती हैं और क्या काम करती हैं, इस पर काफी चर्चा होती है। मैंने अपने पूरे करियर में ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी कुछ सुना है। कई लोग मुझे यह तक कह देते हैं कि यह क्यों पहना है? यह गलत है और महिला विरोधी भी है।”
रीटा ने आगे कहा कि “मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं? मुझे सिर्फ इस बात से फर्क पड़ता है कि मैं क्या करना चाहती हूं और फैंस को क्या पसंद है। रीटा के इस बयान को उनके फैंस खूब पसंद कर रहें हैं।”
सिंगर रीटा इंग्लिश सिंगर और सॉन्ग राइटर हैं। उन्हें इंडस्ट्री में फेम ‘हॉट राइट नाउ’ गाने से मिला था। जिसने रातों रात उन्हें मशहूर कर दिया था। इसके बाद वह 'हाऊ वी डू पार्टी', 'एनीवेयर', 'लेट यू लव मी' से लेकर ‘RIP’ जैसे गानों से दुनियाभर में फेम हासिल कर चुकी हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
कलयुगी मां का कबूलनामा...बेटे ने देवर के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था...डर के मारे कर दी हत्या

Recommended News

यात्रियाें की बढ़ती संख्या के चलते रेलवे ने चलाई 4 समर स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या रहेगा इनका शेड्यूल

मोदी, बाइडन की यात्राओं के दौरान ‘शांति, समृद्धि, पृथ्वी और जन’ पर केंद्रित रहेगी वार्ता

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा सीबीआई में डीआईजी नियुक्त, चार पुलिस अधीक्षकों को पदोन्नति

अंतर्राज्यीय अवैध असला तस्कर को मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार