लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ड्रोन कैमरा से घायल हुए सिंगर बेनी दयाल, सिर और हाथ पर आई चोटें

3/5/2023 10:42:09 AM

मुंबई. बॉलीवुड के फेमस सिंगर्स में से एक बेनी दयाल हाल ही में एक कॉन्सर्ट के दौरान हादसे का शिकार हो गए। हाल ही में जब बेनी मंच पर लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे तो एक ड्रोन कैमरे की चपेट में आ गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 


बेनी दयाल ने घटना की सूचना अपने इंस्टाग्राम पर देते हुए कहा,  'लाइव स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान ड्रोन गलती से मेरे सिर से टकरा गया और मुझे उंगलियों पर कुछ चोटें भी आईं। मेरे सिर पर थोड़ी सी चोट लगी है। मेरी दो उंगलियां पूरी तरह से चोटिल हो गईं। लेकिन ये सब ठीक है। मुझे लगता है कि मैं इससे बहुत तेजी से ठीक हो रहा हूं। प्यार और प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद।'


 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by BENNY DAYAL (@bennydayalofficial)

 

वीडियो में बेनी ने आगे कहा, ‘मैं हर सिंगर्स के लिए तीन बातें बताना चाहता हूं। जब भी वह कोई लाइव कॉन्सर्ट करें तो यह पहले ही देख लें कि जब वह परफॉर्म कर रहे हों तो ड्रोन उनके करीब न आ पाए क्योंकि ड्रोन को अचानक आने से नहीं रोका जा सकता है। आपको अपने साथ एक ऐसे आदमी की जरूरत होती है जो खास तौर से ड्रोन पर काम कर रहा हो। मैं रिक्वेस्ट करना चाहता हूं कि सभी कॉलेजों, कंपनियों, शो या इवेंट के आयोजकों को कि वह सर्टिफाइड ड्रोन ऑपरेटर दें क्योंकि यह बहुत खतरनाक है।’


सिंगर ने कहा, ‘हम केवल सिंगर हैं। विजय ,अजीत ,सलमान खान या प्रभास या कोई एक्शन हीरो नहीं हैं। हम सिर्फ स्टेज पर अच्छा गा सकते हैं और लोगों का मनोरंजन कर सकते हैं। हम लोग सिर्फ अच्छा दिखना चाहते हैं। इसलिए हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी आप लोगों पर बनती है। कृपया आगे से यह देख लें कि कोई ड्रोन किसी कलाकार के पास ना आ सके।’


वहीं, पैपराजी विरल भयानी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ड्रोन कैमरा बेनी दयाल से टकराता है। जब ड्रोन उनसे टकराता है तो सिंगर घायल होकर गिर जाते हैं। इसके चलते उनके सिर और उंगलियों पर चोट भी लगी है।

 

बेनी दयाल को इस हाल में देखने के बाद फैंस और स्टार्स उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।


 

Content Writer

suman prajapati