''बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे'' से फेमस हुए आदिवासी बालक सहदेव के फैन हुए सिंगर बादशाह, मिलने के लिए बुलाया चंड़ीगढ़

7/25/2021 1:32:33 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. सोशल मीडिया पर इन दिनों आदिवासी बालक सहदेव दिरदो द्वारा गाया सॉन्ग 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे' खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स भी बच्चे के इस गाने के फैन हो गए हैं और इस पर रील्स बना-बना कर वायरल कर रहे हैं। वहीं मशहूर सिंगर बादशाह भी सहदेव के इस गाने के दीवाने हो गए हैं और उन्हें उस बच्चे के साथ गाना गाने का मन बना लिया है।


बादशाह ने सहदेव संग गाना गाने के लिए उसे चंड़ीगढ़ बुलाया है। उन्होंने उनके पिता और उनके लिए रायपुर से चंड़ीगढ़ तक के लिए फ्लाईट के टिकट की व्यवस्था की। आज वो रवाना हो गए हैं।
इस वायरल वीडियो की बात करें तो एक बच्चा स्कूल यूनिफॉर्म पहन कर टीचर्स के सामने 'बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे' गाता नजर आ रहा है। इस बच्चे का नाम सहदेव है, जो छत्तीसगढ़ के सुकमा के छिंदगढ़ ब्लॉक में रहता है। बताया जा रहा है यह वीडियो दो साल पुराना है।
बता दें, इस गाने को आम यूजर्स के साथ-साथ सेलिब्रेटीज भी गा रहे हैं।

Content Writer

suman prajapati