रात भर रहे भूखे..अंकित तिवारी ने सुनाई होटल में हुई बदसलूकी की आपबीती, बोले-'रोते-रोते सो गईं दूध के लिए तड़प रही 3 साल की बेटी'

4/22/2022 11:30:14 AM

मुंबई: 'गलियां' और 'सुन रहा है ना तू' फेम सिंगर अंकित तिवारी ने हाल ही में दिल्‍ली के एक फाइव स्‍टार होटल पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। अंकित तिवारी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि वह दिल्‍ली के कनॉट प्‍लेस स्‍थ‍ित रॉयल प्‍लाजा होटल में ठहरे हुए थे लेकिन देर रात डेढ़ बजे तक न तो खाने की व्‍यवस्‍था थी और न ही पानी की। शेयर किया ये वीडियो 1 मिनट 29 सेकेंड का है।

PunjabKesari

वीडियो होटल की लॉबी में शूट किया गया है। अंकित के साथ वहां और भी दूसरे लोग नजर आ रहे हैं। अंकित ने ट्व‍िटर पर लिखा- 'होटल रॉय प्‍लाजा, नई दिल्‍ली। परिवार के साथ बंधक जैसा महसूस कर रहा हूं। बहुत ही बुरा अनुभव। फाइव स्‍टार होटल में ना पानी है, फूड ऑर्डर किए 4 घंटे हो चुके हैं... बाहर से खाना लाने की अनुमति नहीं है इसलिए कोई दूसरा ऑप्‍शन नहीं है। कुछ बोलो तो स्‍टाफ बाउंसर्स की धमकी दे रहा है।'

 

वहीं एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान अंकित तिवारी नने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा-'मैं पिछली रात से इतना परेशान था कि मॉर्निंग के पांच बजे जाकर सो पाया हूं। मैं अपने परिवार संग हरिद्वार में था। वहां से दिल्ली में एक रात का स्टे कर कर फिर वृंदावन जाने का प्लान था। मैं दिल्ली के रॉयल प्लाजा में पत्नी और बेटी के साथ रूका। यह होटल कनॉट प्लेस में है। जब मैं चेक-इन कर रहा था, तो उस दौरान एक दो और कपल रिसेप्शन में लड़ रहे थे तो मुझे लगा उनका अपना कोई इश्यू होगा। मैं करीब साढ़े सात बजे होटल पहुंचा। '

PunjabKesari

अपनी बात जारी रखते हुए अंकित ने आगे कहा-'मुझे चेक-इन करने में 45 मिनट लग गए. फिर अपने रूम के लिए गए। हमने खाने का ऑर्डर किया था। तीन घंटे हो गए न खाना आया और न ही पानी आया. मेरी बेटी तीन साल की है,उसके लिए दूध मंगवाया वो भी नहीं पहुंचा।रूम सर्विस से कोई कॉल नहीं ले रहा था। मैं नीचे गया, तो वहां स्टाफ बद्दतमीजी से बात कर रहे हैं। उन्होंने यहां तक कि सिक्यॉरिटी और बाउंसर भी बुला लिए।'  

PunjabKesari

अंकित कहते हैं- 'होटल वाले बाहर से खाना ऑर्डर करने नहीं दे रहे है बिल्कुल होस्टेज की तरह महसूस करने लगा। मैं बार-बार चिल्ला रहा हूं कि मेरी बच्ची भूखे सो रही है, उसके लिए कुछ खाना दे दो।फिर भी कोई सुन नहीं रहा है। उल्टा इन लोगों ने ही पुलिस बुला ली। पुलिस ने भी कस्टमर्स को बुरा भला कहा। मेरी बच्ची रोते रोते सो गई। पूरी रात भूखे रहे हैं और हमें सुबह 4 बजे खाना सर्व किया गया।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News