लारा दत्ता के पति महेश की पुरानी वीडियो शेयर कर बुरी फंसी Simi Garewal, लोगों ने किया जमकर ट्रोल
5/16/2023 1:04:57 PM

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करने वाली सिमी गरेवाल अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं। वह अपने विचार खुलकर सभी के साथ शेयर करती हैं। हाल ही में सिमी ने एक पोस्ट शेयर कर इंटरनेट पर वबाल मचा दिया है। बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने चैट शो की पुरानी वीडियो शेयर की है जिसमें टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति के साथ उनकी पहली वाइफ श्वेता जयशंकर नजर आ रही हैं।
सिमी गरेवाल ने शेयर की लारा दत्ता के पति की पुरानी वीडियो
सिमी ने अपने इंस्टाग्राम पर महेश भूपति की एक पुरानी वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि "महेश भूपति और उनकी पहली पत्नी श्वेता जयशंकर के साथ यह मुलाकात उनकी शादी के एक साल बाद हुई थी। जिसके बाद इन दोनों के रास्ते अलग हो गए। महेश के लारा दत्ता से शादी करने के एक दिन बाद ही श्वेता ने चेन्नई के बिजनेसमैन रघु कैलाश के साथ शादी कर ली थी। इससे यह पता चलता है कि अपने जीवनसाथी को पाने का सफर हमेशा आसान नहीं होता है, लेकिन अब दोनों कपल्स को उनका लाइफ पार्टनर और उनकी खुशी मिल गई है।"
सिमी की इस पोस्ट पर काफी लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि महेश भूपति और श्वेता 2009 में ही एकदूसरे से अलग हो चुके हैं। इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा 'किसी की लाइफ को नीचा नहीं दिखाना चाहिए, वे दोनों अब बहुत आगे बढ़ चुके हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'आपने किसी की गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम किया है।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Pradosh Vrat: आज है भाद्रपद मास का अंतिम प्रदोष, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

Pitru Paksha: इस दिन से शुरू होगा पितृ पक्ष, यह है पूरी List

Budhwar Ke Achuk Upay: श्री गणेश’ को प्रसन्न करने के लिए इस दिशा में बैठकर करें पूजा, होगा हर सपना पूरा

USA: न्यायाधीश ने Donald Trump को अरबों डॉलर के Fraud में पाया दोषी, सालों तक की धोखाधड़ी में खड़ी की इतने बिलियन की संपत्ति