पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर का बेटे को ट्रिब्यूट, हाथ पर बनवाया सिद्धू का टैटू
7/29/2022 11:18:35 AM

मुंबई. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को इस दुनिया से गए दो महीने हो चुके हैं। सिंगर की 29 मई 2022 को गोलियों मारकर हत्या कर दी गई। सिद्धू का परिवार और फैंस अभी भी इस दुख से उबर नहीं पाए हैं। सिद्धू के पापा बलकौर सिंह और मां चरण कौर बेटे को याद करते रहते हैं। हाल ही में दोनों ने हाथ पर बेटे का टैटू बनवा कर उसे ट्रिब्यूट दिया है।
सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद उनके पिता बलकौर सिंह ही उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करते हैं। सिद्धू के पिता ने बेटे के इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बेटे का चेहरा अपने हाथ पर टैटू करा रहे हैं। इसके साथ सिद्धू के पिता ने 'सरवन पुत्त' भी लिखवाया है। सिद्धू की मां चरण कौर ने भी हाथ पर 'शुभ सरवन पुत्त' लिखवाया है। 'सरवन पुत्त' का अर्थ है- आज्ञाकारी और देखभाल करने वाला बेटा। फैंस इन तस्वीरों और वीडियोज को खूब लाइक कर रहे हैं।
बता दें इससे पहले सिद्धू के फैंस ने भी उनके चेहरे का टैटू गुदवा कर ट्रिब्यूट दिया था। आज भी फैंस जिस जगह पर सिद्धू का अंतिम संस्कार हुआ था, वहां श्रद्धांजलि देने जाते रहते हैं। फैंस उनके नाम पर पेड़ लगाते हैं। एक फैन ने वहां पर उनकी एक मूर्ति भी बना दी है, जिसे लोग दूर-दराज से देखने आते हैं।
जानकारी के लिए बता दें सिद्धू मूसेवाला के कत्ल की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग ने ली थी। लॉरेंस इस समय पंजाब पुलिस की गिरफ्त में है। उसने तिहाड़ जेल में ही सिद्धू की हत्या की साजिश रची थी और कनाडा में बैठे गोल्डी के इशारे पर शार्प शूटर्स ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार, 6 शार्पशूटर ने मूसेवाला का कत्ल किया था। हाल ही में सिद्धू की हत्या करने वाले दो शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू का पंजाब पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त