''अभी मेरे बेटे की राख ठंडी भी नहीं हुई और लोग...अफवाहों पर छलका सिद्धू मूसेवाला के पिता का दर्द
6/5/2022 1:06:45 PM

मुंबई: सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई की शाम कुछ लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी। यह ऐसी घटना थी, जिसने पूरे देश में न केवल उनके फैंस को बल्कि पूरी इंडस्ट्री को भी दहला दिया था। मूसेवाला हत्या के बाद सियासत भी शुरू हो गई है। जहां एक तरफ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के समर्थक लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं। वहीं अपने बेटे की मौत के बाद सिद्धू मूसेवालाके माता-पिता ने शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
इस दौरान परिवार ने अपने बेटे की हत्या की जांच CBI से कराने की मांग की है। इन सबके बीच दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता किसी राजनीतिक दल से जुड़ सकते हैं या फिर आने वाले समय में चुनाव लड़ सकते हैं। इन अफवाहों को सुन सिद्धू मूसेवाला के पिता दिल टूट गया। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपने दिल का हाल बताया।
वीडियो में सिंगर के पिता हाथ जोड़ कर कह रहे हैं-'मैं सिद्धू मूसेवाला का पिता..मैंने आपके साथ एक-दो बातें करनी थीं। सोशल मीडिया को देख मेरा दिल बहुत दुखी हो रहा है जहां तरह तरह की बातें हो रही हैं। उनपर यकीन मत करो।
अभी तक मेरे बेटे की राख भी ठंडी नहीं हुई है। मेरा किसी भी तरह का कोई चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है। आपने दुख में मेरा साथ दिया..आपका बहुत बहुत धन्यवाद..आप सभी को मेरी एक विनती है..8 जून को मेरे बेटे की प्रार्थना सभा है...आप सब आना..मैं आप सब से दिल खोलकर बातें करूंगा। मेरा मन इस समय बहुत कुछ कहने की हालत में नहीं है।'
गौरतबल है 28 मई को पंजाब सरकार ने राज्य के 424 लोगों की सुरक्षा घेरे को कम कर दिया था जिसमें सिद्धू मूसेवाला भी शामिल थे। इसके एक ही दिन बाद 29 मई को कानून से बेखौफ बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला के शरीर में 19 गोलियां दाग दी थी।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक मूसेवाला के बॉडी में 19 गोलियां लगी थीं। पोस्टमॉर्टम में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि मूसेवाला के सिर में कोई भी गोली नहीं लगी थी बल्कि लंग्स और लीवर में सबसे ज्यादा गोलियां लगी। यह भी बताया गया है कि मूसेवाला की दाहिनी ओर की पसलियां टूट गई थीं। चोटों के कारण उनकी दाहिनी कोहनी भी टूट गई। बॉडी में 19 गोलियां लगने के 15 मिनट बाद ही मौत हो गई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

दिल्लीः BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के नाम पर हुआ मंथन

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए बसपा प्रमुख मायावती आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगी बैठक

NBER रिपोर्टः ढाका दुनिया का सबसे धीमी गति वाला शहर, इस City की स्पीड है सबसे तेज