सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम दर्शन करने पहुंची शहनाज की मां, अर्जुन-आसिम भी आए नजर
9/3/2021 12:59:32 PM

मुंबई: 2 सितंबर की सुबह एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार और उनके करीबियों के लिए काल बन कर आईं। सिद्धार्थ शुक्ला महज 40 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गए।एक्टर और बिग बाॅस 13 के विनर फिटनेस फ्रीक सिद्धार्थ शुक्ला को कार्डिएक अरेस्ट की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी।सिद्धार्थ की निधन की खबर पर अब तक भी किसी को भरोसा नहीं हो रहा है। सिद्धार्थ अपने पीछे रोता-बिलखता परिवार छोड़ गए हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार आज दोपहर 2 बजे किया जाएगा। अंतिम संस्कार से पहले सिद्धार्थ शुक्ला का शव लोखंडवाला के सेलिब्रेशन क्लब में रखा जाएगा, जहां उनके करीबी और फैंस आखिरी दर्शन कर पाएंगे। ऐसे में सिद्धार्थ के दोस्त भी उनके घर पहुंच गए हैं। हाल ही में आसिम रियाज और अर्जुन बिजलानी को सिद्धार्थ के घर के बाहर देखा गया। इसके अलावा शहनाज गिल की मां भी पहुंची।