सिद्धार्थ के निधन के 3 दिन बाद परिवार ने जारी किया पहला बयान-''बिना शर्त प्यार के लिए शुक्रिया, यह यही समाप्त नहीं क्योंकि वो अब हमारे दिलों में''

9/6/2021 12:48:18 PM

मुंबई: एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से हर कोई हैरान है। 40 साल के सिद्धार्थ शुक्ला ने 2 सितंबर को हार्ट अटैक के कारण दम तोड़ दिया। 3 सितंबर को सिद्धार्थ का ओशीवारा शमशान घाट में ब्रह्मकुमारी समाज के तौर तरीकों से उनका संस्कार किया गया। एक्टर के परिवार और दोस्तों ने उन्हें नम आंखों से आखिरी विदाई दी। वहीं अब बेटे के निधन के 3 दिन बाद सिद्धार्थ की फैमिली ने अपनी पहला स्टेटमेंट जारी कर दिया है।

इस स्टेटमेंट में उन्होंने सिद्धार्थ के फैंस शुभचिंतकों को उनके प्यार के लिए धन्यवाद दिया और शोक करने के लिए गोपनीयता का अनुरोध किया। उन्होंने समर्थन के लिए मुंबई पुलिस का भी आभार व्यक्त किया।

सिद्धार्थ की फैमिली ने लिखा-'उन सभी का हार्दिक आभार जो सिद्धार्थ की लाइफ का हिस्सा रहे हैं और उन्हें बिना शर्त प्यार दिया। यह निश्चित रूप से यही समाप्त नहीं होता है क्योंकि वह अब हमारे दिलों में हमेशा के लिए रहता है! सिद्धार्थ ने अपनी निजता को महत्व दिया इसलिए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार को निजता से शोक करने की अनुमति दें।' 

उन्होंने आगे लिखा- 'मुंबई पुलिस बल को उनकी संवेदनशीलता और करुणा के लिए विशेष धन्यवाद। वे एक ढाल की तरह रहे हैं, हमारी रक्षा करते हैं और दिन के हर मिनट हमारे साथ खड़े रहते हैं! कृपया उसे अपने विचारों और प्रार्थनाओं में रखें। ओम शांति-शुक्ल परिवार।'

सिद्धार्थ की आत्मा की शांति के लिए आज यानी 6 सितंबर की शाम 5 बजे एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है. इस प्रेयर मीट में फैमिली-दोस्तों के साथ ही उनके चाहने वाले भी शामिल हो सकते हैं. सिद्धार्थ की फैमिली ने उनके फैंस के लिए प्रेयर मीट को ऑनलाइन रखने का फैसला किया है. जूम लिंक के जरिए दिवंगत आत्मा को दूर-दराज किसी भी कोने से फैंस श्रद्धाजंलि दे सकते हैं। 
 

Content Writer

Smita Sharma