यूजर्स की घटिया टिप्पणियों के खिलाफ शहनाज गिल की ढाल बने सिद्धार्थ शुक्ला, बोले- ''प्लीज, आपको उसे बेज्जत करने की जरूरत नहीं''
8/27/2021 8:38:22 AM

मुंबई: 'बिग बॉस 13' के विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और उनकी रयूमर्ड गर्लफ्रेंड शहनाज गिल बी-टाउन की बसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली जोड़ी में से एक हैं। यह जोड़ी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती है। फैंस दोनों की खट्टी मीठी नोंक झोंक को काफी पसंद करते हैं। चाहे दोनों अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है लेकिन अक्सर इस रयूमर्ड कपल को एक दूसरे को सपोर्ट करते देखा जाता है। कई बार सिद्धार्थ शहनाज गिल को ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दे चुके हैं।
हाल ही में एक बार फिर सिद्धार्थ शहनाज गिल की ढाल बने और उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे यूजर को मुंहजोड़ जवाब दिया। दरअसल, एक फैन क्लब ने ट्वीट कर कहा कि शहनाज गिल अपने फैंस को प्रोत्साहित करती हैं कि वह सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ लिखेंl
यूजर के इस ट्वीट पर सिद्धार्थ शुक्ला ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-'प्लीज, आपको उसे बेज्जत करने की जरूरत नहीं है। यह उसकी गलती नहीं है। ये उसकी एफडी से कुछ लोग हैं। मेरी तरह वह खुद भी लोगों से यह सब बंद करने के लिए कह चुकी है। सभ्य बनते हैं और इस जगह को और अच्छा बनाते हैं जिससे हम एंजॉय कर सकें और एक-दूसरे से कुछ सीख सकें।'
एक यूजर ने लिखा-'मुझे पता है, सभी स्टार्स को अपना करियर और अच्छा बनाने के लिए फैंस की जरूरत होती है। लेकिन वह कुछ लोगों के प्रति आंख बंद कर लेते हैंl आप अपने प्रशंसकों के लिए स्टैंड लेना सीखिएl उन लोगों को बोलिए जो आपको ट्रोल करते हैंl' इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धार्थ ने लिखा- 'सबसे पहले यह चेक करिए कि क्या मैं सिलेक्टिवली व्यक्त करता हूं और कृपया मुझे सिखाइए मतl अपने दोस्तों को सिखाइए, धन्यवादl'
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला हाल ही में एकता कपूर की वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्युटीफुल' सीजन 3 में नजर आए थे। इसमें सिद्धार्थ के साथ सोनिया राठी थीं। इसके अलाना सिद्धार्थ शनाज गिल के साथ दो रियालिटी शो बिग बाॅस ओटीटी और डांस दीवाने 3 में बतौर गेस्ट पहुंचे थे। अपकमिंग प्रोजैक्ट की बात करें तो वह शहनाज गिल के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आ सकते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

अमेरिका पर भड़की किम जोंग उन की बहन, बताया ‘‘गैंगस्टर जैसा'''' पाखंडी

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

AAP के नवनियुक्त पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह आज, सुशील गुप्ता समेत पहुंचेंगे 1 हजार से अधिक पदाधिकारी