सिद्धार्थ-कियारा की शादी में शामिल होगा पूरा बॉलीवुड, सामने आया संगीत नाइट का वीडियो
2/6/2023 11:45:39 AM

मुंबई. एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के होने जा रहे हैं। कपल की शादी राजस्थान के जैसलमेर में रॉयल अंदाज में होगी। सिद्धार्थ और कियारा की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हाल ही में संगीत नाइट का पहला वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में सिद्धार्थ-कियारा की संगीत नाइट की शाही तैयारियां होती हुई नजर आ रही हैं। कपल की संगीत सेरेमनी में कई बॉलीवुड सितारे डांस करते नजर आने वाले हैं। फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
बता दें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में पूरा बॉलीवुड शामिल होगा। करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, शाहिद कपूर और कई स्टार्स जैसलमेर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा कियारा की बचपन की दोस्त ईशा अंबानी भी शादी में शामिल होने के लिए पति के साथ जैसलमेर पहुंच चुकी हैं। मेहमानों के स्वागत के लिए राजस्थानी फोक डांस आर्टिस्ट का अरेंजमेंट किया गया है।