सिद्धार्थ की मौत पर शहनाज और उनकी मां रीता को लेकर हुई कवरेज से नाराज स्टार्स,बोले-''उन्हें चैन से अपने प्यारे को आखिरी बार बाय तो कहने दो''

9/4/2021 8:55:06 AM

मुंबई: एक्टर और 'बिग बाॅस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को 3 सितंबर पंचत्वों में विलीन हो गए। उनका अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान भूमि में  ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाज से हुआ। उनके चाहने वालों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। हर कोई उनके जाने से मायूस दिखा। अंतिम संस्कार में सिद्धार्थ की मां, बहनें, बहनोई और चचेरे भाई शामिल रहे। परिजन के अलावा शहनाज गिल और उनके भाई शामिल हुए।

PunjabKesari

सिद्धार्थ को अंतिम विदाई देने पहुंची उनकी मां रीता शुक्ला और उनकी दोस्त शहनाज गिल को लेकर हुई मीडिया कवरेज पर कई टीवी स्टार्स ने कड़ी आपत्ति और नाराजगी जाहिर की है। एक्ट्रेस गौहर खान,जरीन खान, सुयश राय और दिशा परमार ने असंवेदनशीलता का आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी जताई। इस दौरान जब अंतिम संस्कार के लिए शहनाज गिल श्मशान घाट पहुंची थी, तो मीडियाकर्मियों और फोटोग्राफर्स ने उनकी कार ने घेर लिया।

PunjabKesari

शहनाज को इसके बाद कार से बाहर निकलकर श्मशान पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। मीडिया की भीड़ से शहनाज के भाई और पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचाते हुए कार से बाहर निकाला और श्मशान घाट के अंदर तक बड़ी मुश्किल से पहुंचाया था। 

PunjabKesari

वहीं सिद्धार्थ की मां इस दौरान अपने चेहरे को कवर कर इकलौते बेटे की अंतिम विदाई में शामिल हुईं। मीडिया ने उस बूढ़ी मां की भावनाओं को नहीं समझा और तस्वीरें कल्कि करने के लिए होड़ में लगी रही।  इन तस्वीरों को देखते हुए स्टार्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की। 

PunjabKesari

गौहर खान

गौहर खान से अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- ये शर्मनाक है! मीडिया हाउस को इस तरह की कवरेज के लिए शर्म आनी चाहिए।हमें अपना सिर शर्म से लटका लेना चाहिए जब किसी ने किसी अपने को खोया हो! शर्मिंदा हूं, बहुत शर्मिंदा. सभी मीडिया हाउस, त्रासदी को सनसनीखेज बनाने वाले है।

PunjabKesari
 सुयश राय

बिग बॉस में हिस्सा ले चुके और किश्वर मर्चेंट के पति सुयश राय ने भी सिद्धार्थ की मौत पर हुई मीडिया कवरेज को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा-'प्लीज!! डियर मीडिया...ये बहुत अच्छा है कि आप हमारे इवेंट्स और खुशियों का हिस्सा बनते हैं. मैं वाकई इससे बहुत खुश होता हूं और अच्छा फील करता हूं लेकिन आज के दिन के लिए जब किसी ने अपने को खोया है... आपको उन्हें वैसे ही रहने देना चाहिए.... उन्हें अपने में रहने दीजिए और समय दीजिए...उन्हें चैन से अपने प्यारे को आखिरी बार बाय कहने दीजिए। कार से बाहर निकलने में उन्हें मशक्कत करते देखना काफी दुखभरा है। मैं जानता हूं कि आप अपनी नौकरी कर रहे हैं लेकिन दिल से रिक्वेस्ट है कि ऐसे हालातों में परिवार को अपने हाल पर छोड़ देना चाहिए।'

PunjabKesari

जरीन खान

जरीन खान ने इंस्टाग्राम अपने रील शेयर की और शहनाज को लेकर मीडिया कवरेज और पैपराजी के द्वारा उसे कार से बाहर निकलना मुश्किल कर देने पर नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा-'मीडिया को क्या दिक्कत है? एक परेशान लड़की जो पहले से ही काफी कुछ सह रही है और आप उसके साथ ऐसे वक्त में ये बर्ताव कर रहे हैं। सिर्फ कुछ एक्सक्लूसिव कवरेज और अपने फायदे के लिए। क्यों इंसान इतने बेरहम होते जा रहे हैं। मेरा दिल शहनाज के लिए निकला जा रहा है।'

PunjabKesari
 

दिशा परमार

दिशा परमार ने इंस्टाग्राम पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लिखा-'एक दुखी महिला की प्रतिक्रिया जानने के लिए उसके चेहरे पर कैमरा फेंकना बेहद असंवेदनशील बात है!! हमें इतनी सी बात समझने में क्या दिक्कत है? अवास्तविक'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News