SSR Case:सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी पर फैमिली लॉयर विकास सिंह का बयान-''चलो कम से कम वो जेल तो गया उम्मीद है जल्द मिलेगा न्याय''

5/30/2021 3:41:45 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है। वहीं ड्रग एंगल आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की भी इस केस में एंट्री हुई। एनसीबी ने हाल ही में सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को बार-बार समन के बाद हैदराबाद से गिरफ्तार किया। सिद्धार्थ को 5 दिन के लिए एनसीबी कस्टडी में भेजा गया है।

PunjabKesari

वहीं अब इस पूरे मामले में सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली लॉयर विकास सिंह ने उसी पर अपना रिएक्शन दिया है। एक वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ की गिरफ्तारी काव्यात्मक(Poetical) है पर चलो फिर भी वह जेल तो गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि न्याय जरूर मिलेगा। 

PunjabKesari

 

एसएसआर की मौत अभी भी एक रहस्य

वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में विकास सिंह ने कहा-'सीबीआई चार्जशीट दाखिल करने में जल्दबाजी नहीं करना चाहेगी। वे कई एंगल्स को देख रहे हैं, जिसमें से एक मर्डर भी शामिल है। एसएसआर की मौत अभी भी एक रहस्य है। जब तक आप रहस्य को नहीं सुलझाते हैं, तब तक आधी-अधूरी कहानी कहने का कोई मतलब नहीं है। यही कारण है कि वे अपना समय ले रहे हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही कुछ सामने आएगा।'

​​PunjabKesari

सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी काव्यात्मक न्याय

हैदराबाद से सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी पर रिएक्शन देते हुए विकास सिंह ने कहा- 'मुझे पूरी उम्मीद है कि वे रहस्य को उजागर करने में सक्षम होंगे। वे इस पर काम कर रहे हैं। जहां तक ​​सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी का सवाल है। यह एक तरह का काव्यात्मक न्याय है। वह कम से कम जेल तो गया है।' विकास सिंह ने कहा- 'मैं बहुत दिनों से कह रहा हूं कि उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए और इसका कारण यह था कि वह सुशांत के साथ था जब रिया चक्रवर्ती चली गई। यही नहीं जिस दिन सुशांत को मृत पाया गया उस दिन वह साथ में था।

PunjabKesari

सिद्धार्थ ने कमरा खोला और उसी ने चाबी बनाने वाले को बुलाया था। वह एक्टर के शरीर को नीचा उतारने वाला इंसान था। इसलिए वह हर तरह से मामले के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। चाहे वह हत्या हो या आत्महत्या के लिए उकसाना हो। वह जरुर इसमें शामिल होगा। '

PunjabKesari

 

बता दें कि 14 जून के दिन सिद्धार्थ पिठानी एक्टर की बाॅडी को फैंस से लटका देखने वाले पहले व्यक्ति थे। सिद्धार्थ से अब तक मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस, सीबीआई कई बार पूछताछ कर चुकी है। हालांकि हर पूछताछ में वह अपने बयान को बदलते ही आए हैं। सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 14 जून को एक साल हो जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News