''डियर साइना, मैं अपने खराब जोक के लिए माफी मांगता हूं तुम हमेशा मेरे लिए चैंपियन रहोगी'' विवाद के बाद सिद्धार्थ का बेडमिंटन स्टार के नाम पोस्ट

1/12/2022 8:48:23 AM

मुंबई: बॉलीवुड सुपरहिट फिल्म  'रंग दे बसंती' से फेम सिद्धार्थ हाल ही में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी व ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद काफी बड़ा विवाद खड़ा हो गया। साइना के पिता ने भी आगे आकर सिद्धार्थ को लताड़ लगाई, जिसके बाद सिद्धार्थ ने अब साइना से माफी मांग ली है।

PunjabKesari

दरअसल, साइना नेहवाल ने प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक वाले मामले को लेकर एक पोस्ट लिखा था। पंजाब में हुई उस चिंताजनक घटना को लेकर साइना ने लिखा था-'कोई भी देश खुद को सुरक्षित नहीं कह सकता अगर उसके प्रधानमंत्री की सुरक्षा में ही चूक हो जाए। आरजकतावादियों द्वारा पीएम मोदी पर कायराना हमले की मैं कड़े शब्दों में निंदा करती हूं।'

PunjabKesari

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए  सिद्धार्थ ने साइना को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया जिस पर साइना के पिता हरवीर सिंह नेहवाल ने एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए अपनी नाराजगी जताई और सिद्धार्थ को लताड़ लगाई। इसके बाद से सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के खिलाफ आवाज उठने लगी और उनका ट्विटर अकाउंट ब्लॉक तक करने की मांग उठने लगी। इतना ही नहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी सिद्धार्थ के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की। उन्होंने ट्विटर से सिद्धार्थ के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के खिलाफ उनके 'सेक्सिस्ट' ट्वीट पर उनके अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए कहा था।

PunjabKesari

 

विवाद बढ़ने के बाद सिद्धार्थ ने साइना से माफी मांगते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा। सिद्धार्थ ने इस पोस्ट में लिखा-'डियर साइना, मैं अपने खराब जोक के लिए तुमसे माफी मांगना चाहता हूं जो मैंने कुछ दिन पहले तुम्हारे एक ट्वीट को लेकर किया था। मैं तुमसे कई चीजों को लेकर असहमत हो सकता हूं लेकिन तुम्हारे ट्वीट को लेकर मुझे जो निराशा हुई व गुस्सा आया। गुस्से या निराशा में भी मैंने जिन शब्दों और लहजे का इस्तेमाल किया उसे सही नहीं ठहराया जा सकता है।'

PunjabKesari

 

सिद्धार्थ ने आगे लिखा- 'मैं हमेशा से नारीवाद का समर्थक रहा हूं। एक महिला के रूप से आप पर तंज करने का मेरा कोई इरादा नहीं था। मुझे उम्मीद है कि आप मेरे पत्र को स्वीकार करेंगी। आप हमेशा मेरी चैंपियन रहेंगी।'

PunjabKesari

साइना नेहवाल ने खुद भी सिद्धार्थ के उस विवादित पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- मुझे नहीं पता कि उसके कहने का मतलब क्या था। मैं उसको एक एक्टर के रूप में पसंद करती थी लेकिन ये ठीक नहीं था। वो सही शब्दों के जरिए भी अपनी बात को रख सकता था, लेकिन ये ट्विटर है और आप ऐसे शब्द और कमेंट करने पर नोटिस कर लिए जाते हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News