सिद्धांत चतुर्वेदी ने Amitabh Bachchan के लिए किया Rap, बिग बी को बताया ''सबका बाप''

11/18/2021 4:02:33 PM

नई दिल्ली। 'केबीसी 13' का हाल ही में जारी किये गए प्रोमो की शुरुआत सिद्धांत चतुर्वेदी द्वारा अमिताभ बच्चन के लिए रैपिंग के साथ होती है जिसमें सिद्धांत ने उन्हें अपने रैप में 'सबका बाप' कहा है। अपनी पहली फिल्म गली बॉय में रैपर की भूमिका निभाने वाले सिद्धांत ने अपने रैप से बिग बी को इम्प्रेस कर दिया है। 

 

 

उन्होंने उनकी फिल्म शहंशाह से आइकोनिक लाइन 'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं' को थोड़ा मोडिफाई करते हुए उन्हें 'सबका बाप' कहा है। दिलचस्प बात यह है कि गली बॉय की रिलीज के बाद, अमिताभ बच्चन ने सिद्धांत को उनकी पहली फिल्म के लिए प्रशंसा के प्रतीक के रूप में अपना पेटेंट हैंडरिटेन लेटर और फूल भेजे थे। 

 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Siddhant Chaturvedi (@siddhantchaturvedi)

 

वर्क फ्रंट पर, सिद्धांत के पास 'खो गए हम कहां', 'फोन भूत', 'युध्रा' और शकुन बत्रा की अगली फिल्म के साथ एक शानदार लाइनअप है।

Content Writer

Deepender Thakur