''दिल  सहम जाता है क्योंकि उस एम्ब्युलेंस का रस्ता मेरे घर के नीचे से होकर भी जाता है'' दिल चीर देगी सिद्धांत चतुर्वेदी की कोरोना का भयानक मंजर बताती ये कविता

4/21/2021 9:48:28 AM

मुंबई: इन दिनों पूरा देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। रोजाना लाखों कोरोना केस आ रहे हैं और कई लोगों की मौत हो रही है। आलम तो ये हो गया है कि हाॅस्पिलों में बेड, दवाइयों और आॅक्सीजन की भी कमी आ गई है। देश के इसी मंजर को 'गली बाॅय' एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने शब्दों में पिरोया और एक दिल चीर देने वाली कविता 'गुजरती एम्ब्युलेंस' लोगों के आगे पेश की। इस कविता की पंक्तियां कुछ इस तरह हैं....

खिड़की पर बैठते ही फिर वही गुजरती हैं एम्ब्युलेंस की आवाजें
हर सेकंड जैसे कोई अपना आखिरी सांसें ले रहा हो
दिल थोड़ा सहम तो जाता है, 
भलो वो गुजरता हुआ इंसान अपना भी न हो
पिछले साल की तरह इस साल शायद वो हौंसला कायम भी न हो
क्योंकि जीत के पहले जो हमने जश्न मनाया था, इस बार जश्न मनाने की कोई वजह भी न हो
सोचता हूं, क्या करें...बैठे-बैठे चलो घर पे अलमारी सजाते हैं
या फिर कहीं बढ़िया सी जगह छुट्टी मनाते हैं
इन घटती सांसों से दूर कहीं और हम अपनी सुकून की सांस चुराते हैं

View this post on Instagram

A post shared by Siddhant Chaturvedi (@siddhantchaturvedi)

 

रोजाना बढ़ते बिस्तर की मांगों से बेफिक्र होके हम अपनी चादर फैलाते हैं
ऑनलाइन कपड़े मंगाएं, टिकट कटाएं, सूटकेस निकालें पर
खिड़की पे बैठते ही फिर वही गुजरती हैं एम्ब्युलेंस की आवाजें ऐसा लगता है जैसे कोई अपना...
दिल थोड़ा सहम तो जाता है क्योंकि
उस एम्ब्युलेंस का रस्ता मेरे घर के नीचे से होकर भी जाता है

सिद्धांत की इस कविता कविता लोगों को खासी पसंद आ रही है। इस पर दीया मिर्जा, सैयामी खेर, कृति सैनन, फरहान अख्तर जैसे स्टार्स ने कमेंट कर सिद्धांत की रचना की तारीफ की है। ऐसा नहीं कि सिद्धांत ने पहली बार ऐसी कोई कविता कोरोना को लेकर शेयर की हो। पिछले साल भी लॉकडाउन के दौरान उन्होंने दिल को छू जाने वाली एक शानदार कविता शेयर की थी।


बता दें कि सिद्धांत चतुर्वेदी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। डॉक्टर्स की सलाह के बाद वे ठीक हुए हैं। काम की बात करें तो सिद्धांत जल्द ही कैटरीना कैफ के साथ फिल्म भूत पुलिस में नजर आएंगे। इसके अलावा वह दीपिका पादुकोण के साथ शकुन बत्रा की फिल्म पर भी काम कर रहे  हैं। 

Content Writer

Smita Sharma