''विश्वास नहीं हो रहा है आप इस दुनिया में नहीं'' सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की बेटी का पोस्ट पढ़ रो देंगे आप,पापा के जाने के बाद यूं सीख रहीं हैं जीना
11/15/2022 12:27:26 PM

मुंबई: पाॅपुलर टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का 11 नंवबर को निधन हो गया था।सिद्धांत वीर सूर्यवंशी जब जिम में वर्कआउट कर रहे थे उस दौरान उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ। किसी ने सोचा भी नहीं था कि एकदम फिट नजर आने वाले सिद्धांत, जो किसी तरह की लापरवाही नहीं करते थे उनके साथ ऐसा कुछ हो जाएगा। सिद्धांत का यूं चले जाना उनकी फैमिली को सदमा दे गईं। वहीं एक्टर के जाने के बाद उनकी बेटी डिजा तो मानो टूट ही गईं। उन्हें हाॅस्पिटल के बाहर फूट-फूट कर रोते देखा गया। इतना ही नहीं डिजा को पिता का अंतिम संस्कार करते देख हर किसी का कलेजा फट गया।
बड़ी हिम्मत करके और आंसुओं को दिल में समेटे डिजा ने पिता को मुखाग्नि दी थी। वहीं अब दीजा ने पिता के लिए एक भावुक नोट लिखा है। डिजा ने पापा सिद्धांत के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें और पुरानी यादें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ डिजा द्वारा लिखे एक-एक शब्द में उनका एक दर्द और पिता को खोने का गम साफ झलक रहा है। उनका यह नोट पढ़कर किसी की भी आंखों में आंसू आ जाएं।
डिजा ने पापा के साथ बचपन से लेकर बड़े होने तक की यादें शेयर करते हुए लिखा- 'मुझे अभी तक विश्वास नहीं हो पा रहा है कि आप इस दुनिया में नहीं हैं। पता नहीं मैं कैसे रिएक्ट करूं। मैं इसे अपने बारे में नहीं बनाना चाहती लेकिन मैं पूरी तरह सुन्न हो गई हूं। मैं आपको लेकर कितना ज्यादा पजेसिव और हद से ज्यादा प्रोटेक्टिव थी। इस पोस्ट में लास्ट में जो वीडियो शेयर किया है, वह इस बाद का उदाहरण है। मैं किस तरह अपनी ही मां को आपसे दूर रखने की कोशिश कर रही थी क्योंकि कोई भी मेरे पापा को टच नहीं कर सकता। वह सिर्फ मेरे हैं। आप हमेशा मेरे बेस्ट फ्रेंड रहे। आप मेरी सारी प्रॉब्लम के बारे में सुनते थे। आप मुझे लड़कों से जुड़ी परेशानियों में भी सलाह देते थे। मुझसे हमेशा कहते रहते थे कि डीजू तुम पापा का गौरव हो।'
अपनी बात जारी रखते हुए डिजा ने आगे लिखा- 'आपने मुझे इस बात का अहसास करवाया कि मैं जिंदगी में कुछ भी कर सकती हूं। मुझमें सबकुछ करने की काबिलियत है। बहुत सारे ऐसे वादे हैं जो मैंने भविष्य को लेकर आपसे किए थे। पर अब उन्हें पूरे नहीं कर पाऊंगी। लेकिन एक बात जानती हूं कि मैं अपनी कड़ी मेहनत करना बंद नहीं करूंगी मुझे आपको गर्व भी तो महसूस करवाना है।
जब भी हमारी बात होती थी तो आप मुझे यह बताना कभी नहीं भूले कि आपको मुझ पर कितना गर्व महसूस होता है। यह बताना भी नहीं भूलते थे कि मैं छोटा या बड़ा, जो कुछ भी करती हूं उससे आपको कितनी खुशी मिलती है। मैं जानती हूं कि मेरी सफलताओं पर मुस्कुरा रहे होगे। भले ही आप मेरे पास यहां नहीं हैं पर मुस्कुराते हुए कह रहे होगे- मेरी गुडी रानी कितनी बड़ी हो गई। पापू का दिल गर्व से भर गया है। आई लव यू मेरी गुगली।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
अरुणाचल के एथलीटों को वीजा न मिलने पर खेल मंत्री का सख्त रूख, एशियाई खेलों के लिए चीन दौरा रद्द किया

Recommended News

Lalita Saptami: सुख-शांति का जीवन जीना चाहते हैं तो आज करें ये पाठ

Durva Ashtami: आज दूर्वा के साथ इस विधि से करें श्री गणेश की पूजा, मन चाहे सुख की होगी प्राप्ति

पहली बार रखने जा रहे हैं Radha Ashtami का व्रत, तो जाने लें ये नियम

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रद्द किया चीन का दौरा, अरुणाचल के तीन खिलाड़ियों को वीजा नहीं दे रहा ड्रैगन