बेटी पलक तिवारी के 20वें बर्थडे को श्वेता ने यूं बनाया खास, शेयर की मस्ती भरी ये जबरदस्त तस्वीरें..
10/8/2020 4:37:55 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म और टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने बीते दिनों अपना 40वां बर्थडे मनाया। वहीं 8 अक्टूबर को एक्ट्रेस की बेटी पलक तिवारी अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। आज पलक पूरे 20 साल गई हो गई हैं। बेटी के इस खास दिन पर श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ जन्मदिन से जुड़ी तस्वीरे शेयर की है, जो इंटरनेट पर लोगों का खूब ध्यान बटोर रही हैं और फैंस को भी खूब पसंद आ रही हैं। आईए डालते हैं एक नजर मां-बेटी की इन गॉर्जियस तस्वीरों पर...
इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए श्वेता ने बेटी पलक का खास अंदाज में बर्थडे की शुभकामनाएं दी हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ''हैप्पी बर्थडे मेरी लक्क चार्म..वह एक बड़े दिल वाली बदमाश है।''
दोनों मां बेटी की ये तस्वीरें कहीं आउटिंग की लग रही हैं, जहां दोनों बेहद खुश और मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान श्वेता तिवारी बेबी पिंक टॉप और ब्लू डेनिम में खूबसूरत दिखाई दे रही है। वहीं उनकी बेटी पलक ऑल ब्लैक लुक में स्टनिंग लग रही हैं।
बता दें इससे पहले भी श्वेता अपनी लाडली बेटी के साथ स्टनिंग तस्वीरें शेयर करती रहती है। दोनों की एक-साथ मस्ती भरी तस्वीरों को देख सभी उन्हें मां-बेटी कम सगी बहने ज्यादा कहते है। ये भी बता दें पलक तिवारी श्वेता के पहले पति राजा चौधरी की बेटी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

AAP के नवनियुक्त पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह आज, सुशील गुप्ता समेत पहुंचेंगे 1 हजार से अधिक पदाधिकारी

अमेरिका पर भड़की किम जोंग उन की बहन, बताया ‘‘गैंगस्टर जैसा'''' पाखंडी