अभिनव कोहली संग एक छत के नीचे रहने की खबरों पर श्वेता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ''कोई कुछ भी बोले, वो छप जाता है''
6/12/2020 4:08:45 PM

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि वो अभी भी अपने पति के साथ एक ही घर में रहती हैं। सामने आईं इन खबरों ने श्वेता तिवारी के फैंस को चौंकाकर रख दिया। दरअसल, एक्ट्रेस ने बीते साल पति अभिनव कोहली पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए एफआईआर कराई थी। ऐसे में लोग यह नहीं समझ पा रहे थे कि श्वेता अभी भी क्यों अपने पति के साथ रह रही हैं ?
वहीं अब श्वेता ने इस मुद्दे पर स्पॉटबॉय से बात की है। श्वेता ने कहा-'वो इस बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहती हैं। श्वेता ने कहा-'आज कल कोई कुछ भी बोल दे, वो छप जाता है। झूठ बोलने की भी हद होती है। मैं इस मुद्दे पर कोई बात नहीं करना चाहती हूं।'
वहीं अगर श्वेता के बयान को ध्यान से पढ़ें तो उन्होंने पति के साथ रहने की खबरों पर कुछ नहीं कहा है। ऐसे में यह साफ नहीं है कि वो एफआईआर करने के बाद अकेले रह रही हैं या फिर पति अभिनव के साथ ही रहती हैं क्योंकि अभिनव ने यह दावा किया है कि दोनों अभी भी साथ में ही रहते हैं।
अभिनव कोहली ने पोस्ट किया था श्वेता तिवारी का वीडियो
बता दें कुछ दिनों पहले ही अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें वो अपने को-स्टार के साथ नजर आ रही थीं। अभिनव ने इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद मीडिया को बताया कि वो जल्द ही कुछ और चीजें पोस्ट करेंगे ताकि लोगों को सच्चाई का पता चले। इसी के बाद से अभिनव और श्वेता दोबारा खबरों में छा गए हैं। वीडियो के बारे में बात करते हुए अभिनव ने कहा-'मैं अभी इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा लेकिन हां जल्द ही कुछ अन्य पोस्ट आएंगी जिनमें आपको सब पता चल जाएगा। और हां, फहवान और श्वेता अचानक नहीं मिले थे। यह मेरे घर पर प्लांड मीटिंग थी।'