चर्चा में हैं श्वेता तिवारी की लाडली का जिम लुक, स्पोर्ट्स ब्रा में 21 की पलक ने दिखाए टोन्ड एब्स
1/4/2022 12:28:46 PM

मुंबई: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बी-टाउन के सबसे चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं। भले ही पलक ने कोई बड़ी फिल्म से डेब्यू नहीं किया है लेकिन उन्हें खबरों में रहना अच्छे आता है। पलक कभी अपने गाने की वजह से सुर्खियों बटोर लेती है तो कभी अपनी ड्रेस की वजह से।
एक बार फिर पलक अपने लुक्स को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में पलक जिम के बाहर स्पॉट हुईं। पलक बेहद ही बोल्ड लुक में जिम पहुंची।
21 साल की पलक स्पोर्ट्स ब्रा के साथ स्किन कलर की जैगिंग्स में दिखीं। इसके साथ पलक ने ब्लैक शर्ट कैरी की थी दिसे उन्होंने अपनी कमर पर बांध रखा था।
बैग, लाइट मेकअप, ग्लोसी लिप्स और बन पलक के लुक को पूरा कर रहे हैं। इस दौरान पलक ने हाथ में काॅफी कप थाम रखा था। जिम के बाहर पलक ने कई पोज दिए।
काम की बात करें तो पलक का हाल ही में एक गाना रिलीज हुआ जो कि अब हर जगह बजता सुनाई देता है।इस गाने का नाम -'बिजली'। साॅन्ग में उनके साथ हार्डी संधू हैं।
अपकमिंग प्रोजैक्ट की बात करें तो पलक जल्द ही 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म इस साल 14 जनवरी को रिलीज होगी।कहा जा रहा है कि ये फिल्म गुरुग्राम की एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में पलक रोजी का किरदार निभाते दिखेंगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

किशोरी का शव कब्र से निकाल कराया पोस्टमार्टमः भाई ने बहन के प्रेमी पर लगाया दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप

यूपी के देवरिया में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष, 6 लोगों को उतारा मौत के घाट

देवरिया में 6 लोगों की हत्या पर सपा ने उठाए सवाल, कहा- सरकार की विफलता से हुई हत्या

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर