माफीः ''भगवान और ब्रा'' से जुडे़ बयान पर बवाल के बाद श्वेता ने जारी किया स्टेटमेंट, कहा- मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया

1/28/2022 4:24:34 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भोपाल में दिए गए अपने भगवान और ब्रा से जुडे़ बयान को लेकर बुरी तरह विवादों में घिरी हुई हैं। उन पर लोगों ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई है। इसी बीच लोगों की भावनाओं को हानि न पहुंचाते हुए एक्ट्रेस ने माफी मांग ली है। एक स्टेटमेंट जारी कर श्वेता ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।


श्वेता तिवारी ने अपने स्टेटमेंट में कहा, 'ये मेरे नोटिस में आया है कि मेरे कलीग के पिछले रोल को लेकर मेरे स्टेटमेंट को गलत समझ लिया गया और उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। जब उस बयान के कंटेक्स्ट को समझा जाएगा तो पता चलेगा कि ये बयान में 'भगवान' सौरभ राज जैन के लिए उपयोग किया गया है जो कि अपने पिछले सीरियल में भगवान की भूमिका निभा चुके हैं। लोग एक्टर्स के कैरेक्टर के नामों से जुड़ जाते हैं इसलिए मैंने मीडिया से बातचीत में वो उदाहरण दिया था लेकिन इसे तोड़-मरोड़ दिया जिसे देखकर मुझे भी दुख हुआ है।'

 

PunjabKesari

 

श्वेता ने आगे लिखा, 'मैं खुद भगवान में बेहद विश्वास करती हूं इसलिए किसी को जाने-अनजाने में ऐसी बात कहकर धार्मिक भावनाएं ठेस पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं था लेकिन मुझे मालूम चला कि इससे अनजाने में ही लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। ये जान लें कि मेरा अपने शब्दों या कामों से किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था इसलिए मैं माफी मांगती हूं।'

 

क्या था विवाद
दरअसल, श्वेता तिवारी ने बीते दिनों भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया के सामने कहा था- सीरीज में 'भगवान' मेरे ब्रा का साइज ले रहे हैं। बस उनकी इसी बात पर विवाद खड़ा हो गया, लेकिन बाद में पता चला कि श्वेता जिस 'भगवान' की बात कर रही थीं, वो इस वेब सीरीज में उनके को-एक्टर सौरभ राज जैन हैं। सौरभ इससे पहले सीरियल महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभा चुके हैं। मंच पर श्वेता के साथ एक्टर कंवलजीत, सौरभ राज जैन, रोहित रॉय और दिगंगना सूर्यवंशी भी मौजूद थे। ये सभी अपकमिंग वेब सीरीज 'शोस्टॉपर' के प्रमोशन और अनाउंसमेंट के लिए आए थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News