सुशांत सिंह की पहली बरसी से पहले श्वेता का बड़ा ऐलान, भाई की याद में जून का पूरा महीना शांति के लिए पहाड़ों में बिताएगी बहन
5/27/2021 12:27:10 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. 14 जून 2021 को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक साल पूरा होने जा रहा है। जैसे जैसे उनकी बरसी नज़दीक आती जा रही है, उनके फैंस और परिवारवालों के ज़ख्म फिर से ताज़े होते जा रहे हैं। इसी बीच सुशांत की पुण्यतिथि से पहले बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक खास फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि वो अगले महीने दुनिया से दूर रहकर अपने भाई की यादों को ताज़ा करेंगी।
इस बात की जानकारी श्वेता सिंह ने बीते बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर सुशांत और बुद्ध जी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ''मैं जून के पूरे महीने में शांति के लिए पहाड़ों में रहूंगी। इंटरनेट और सेल सर्विस वहां नहीं होगी। भाई के गुज़रने का एक साल उनकी मधुर यादों के साथ शांति में बिताऊंगी। हालांकि, उनका शरीर हमें सालभर पहले छोड़ चुका है, मगर जिन मूल्यों के लिए वो खड़े रहे, वो आज भी हैं... बुद्ध पूर्णिमा की सबको शुभकामनाएं।''
I am going on a solitary retreat for the whole month of June in the mountains. I won’t have access to internet or cell services there.
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) May 26, 2021
Bhai’s one year of passing on will be spent in cherishing his sweet memories in silence. pic.twitter.com/RVVG0vp9EZ
श्वेता सिंह कीर्ति का ये पोस्ट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
मालूम हो, सुशांत सिंह राजपूत का निधन पिछले साल 14 जून को मुंबई में उनके बांद्रा स्थित आवास में हुआ था। उनके कमरे में उनका मृत शव पंखे से लटकता हुआ मिला था, जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामला अपने हाथ ले लिया था। अब इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
झूठी शान की खातिर दी जा रही बेटियों की कुर्बानी, कैथल में बीते 7 दिनों में ऑनर किलिंग का दूसरा मामला

Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर