विवादों में घिरी अक्षय कुमार की ''लक्ष्मी बॉम्ब'', हिन्दू संगठन के बाद राजपूत करणी सेना ने मेकर्स को भेजा नोटिस

10/28/2020 3:43:40 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में हैं। काफी लोगों ने इस फिल्म के बहिष्कार की मांग की है और सोशल मीडिया पर भी इसके बायकॉट की मांग चल रही है। लोग इसके नाम और कहानी पर आपत्ति जता रहे हैं। इसके अलावा काफी लोगों को इसके नाम से भी दिक्कत है और उनका कहना है कि इससे हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचती है। वहीं अब श्री राजपूत करणी सेना की तरफ से भी फिल्म के मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजा गया है जिसमें फिल्म का नाम बदले जाने की मांग की है।

लीगल नोटिस में कहा गया है कि फिल्म का नाम 'लक्ष्मी बॉम्ब' हिंदुओं की देवी लक्ष्मी के लिए काफी अपमानजनक है। नोटिस में कहा गया है कि मेकर्स ने जानबूझकर देवी लक्ष्मी का अपमान करने के लिए फिल्म का यह टाइटल रखा है। इसमें यह भी कहा गया है फिल्म के टाइटल 'लक्ष्मी बम' से हिंदू कम्यूनिटी की भावनाएं आहत होती हैं। श्री राजपूत करणी सेना की तरफ से वकील राघवेंद्र मेहरोत्रा ने यह नोटिस भेजा है।

इस नोटिस में फिल्म के मेकर्स से बिना शर्त माफी मांगने को भी कहा गया है क्योंकि उन्होंने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। नोटिस में कहा गया है कि फिल्म के जरिए समाज में हिंदू धर्म के देवी-देवताओं, रीति-रिवाजों और भगवानों के खिलाफ गलत संदेश दिया गया है। 

बता दें कि इससे पहले हिंदू सेना नाम के संगठन ने भी फिल्म का नाम बदले जाने की मांग की थी और कहा था कि अगर ऐसा नहीं होता है तो इसका बायकॉट किया जाएगा।

Smita Sharma