बर्थडे गर्ल दीपिका के लिए शेफ बने पति शोएब, केक बनाकर दिया बड़ा सरप्राइज
8/6/2020 5:21:28 PM

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ 6 अगस्त को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने खुद केक बना कर पत्नी को सरप्राइज दिया। जो वह सारी जिदंगी भूल नही सकती। पत्नी के दिन को खास बनाने के लिए शोएब शेफ बन गए। उन्होंने अपने हाथों से दीपिका के लिए बहुत ही टेस्टी और खूबसूरत केक बेक किया। इतना प्यारा केक देख दीपिका बहुत खुश हो गई।दीपिका को यकीन ही नहीं हुआ शोएब ने उसके लिए किचन में पसीना बहाया।
पति के इस जेस्चर के प्रति दीपिका ने अपना सारा प्यार बरसा दिया और एक नोट लिखकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया। दीपिका ने लिखा, 'मुझे हमेशा पैम्पर करने से लेकर एक्स्ट्रा स्पेशल फील करवाने तक, तुमने सबकुछ किया है। लेकिन मैं यह कभी नहीं सोच सकती थी कि तुम मेरे लिए किचन में जाओगे। पर देखो तुमने यह भी कर दिया। मेरे लिए तुमने खुद इतना प्यारा केक बनाया, उसके लिए थैंक्यू शोएब। यह मेरे अब तक के बर्थडे केक्स में सबसे बेस्ट केक है। इसने मेरे इस बर्थडे को सुपर स्पेशल बना दिया है।'
दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ वीडियो भी शेयर किए, जिनमें शोएब उनके लिए केक बनाते हुए नजर आ रहे हैं।
बाद में दीपिका ने फैमिली के साथ केक काटा। तस्वीर में शोएब दीपिका को अपने हाथों से केक खिलाते नजर आ रहे हैं। दीपिका और शोएब की मुलाकात टीवी शो 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई थी। शो में काम करते-करते दोनों को प्यार हुआ और फिर दोंनो ने 22 फरवरी 2018 को भोपाल में शादी कर ली।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

सोमवार को इन 6 अचूक उपायों से करें भोलेनाथ को प्रसन्न, हर मनोकामनाएं होंगी पूरी