200 दिहाड़ी मजदूरों को खाना खिला रहे हैं शोएब इब्राहिम, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे जमकर तारीफ
4/26/2021 12:20:07 PM

मुंबई. कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते ही जा रहा हैं। लोग तेजी से इसका शिकार हो रहे हैं और बहुत सारे लोग इस वायरस से जिंदगी का जंग हार गए हैं। मुंबई में 1 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है और दिल्ली में भी 1 लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया। इन हालातों की मार दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ रही है। एक्टर शोएब इब्राहिम ने इन मजदूरों की मदद करने का फैसला किया है। शोएब ने ये काम शुरू भी कर दिया है। शोएब ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है।
वीडियो में शोएब कह रहे हैं- 'मैंने ये सोचा है कि इंशाअल्लाह आज से अगले एक महीने तक मैं हर दिन एक टाइम का खाना 200 लोगों को दूंगा। जो चीज मैं कर सकता हूं, वो मैं करने की कोशिश कर रहा हूं। आप सबकी दुआएं चाहिए।
शोएब ने आगे कहा- जो भी व्यक्ति सक्षम है, अगर वह इस समय किसी को एक वक्त का खाना भी खिलाए, तो बहुत सवाब मिलेगा। शोएब ने दिहाड़ी मजदूरों को खाना बांटना शुरू भी कर दिया है, इसकी झलक उन्होंने वीडियो में भी दिखाई। साथ में वह सभी को मास्क भी बांट रहे हैं। फैंस इस वीडियो को खूब प्यार दे रहे हैं और एक्टर की तारीफ भी कर रहे हैं।
बता दें शोएब के अलावा अक्षय कुमार, सलमान खान और गुरमीत चौधरी भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
UP के डिप्टी सीएम बोले- ''राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, कांग्रेस व विपक्ष का होगा सफाया''

Recommended News

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त