BB 16: दीदी-दीदी बोलना..वो गुस्से में...शिव ठाकरे की खुली पोल, अर्चना को प्रवोक करने के लिए रातों रात बनाया था ये प्लान
11/11/2022 11:38:38 AM

मुंबई: रियालिटी शो 'बिग बाॅस 16' का वीरवार का एपिसोड बेहद ही धमाकेदार था। शिव ठाकरे से हुए झगड़े के बाद अर्चना को बिग बॉस हाउस से बेघर कर दिया गया है।
ये लड़ाई इस हद तक बढ़ जाती हैं कि अर्चना अपना आपा खो देती हैं और शिव का गला दबा देती हैं। इसके बाद अर्चना को घर से निकाल दिया जाता है। वहीं अब सामने आया है कि ये सब पूरा मामला एक प्लानिंग के तहत किया गया था।
जी हां, हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें शिव ठाकरे अपनी गैंग के साथ प्लानिंग करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में शिव ये बताते नजर आ रहे हैं कि कैसे अर्चना को वो पार्टी या प्रियंका गांधी का नाम लेकर बौखलाने पर मजबूर करते है और फिर स्माइल के साथ उन्हें भड़कते देखते हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शिव ठाकरे , शालीन भनोट, टीना दत्ता, साजिद खान और एमसी स्टैंड एक साथ बैठे हैं। वीडियो में टीना दत्ता शिव से कहती हैं- 'अर्चना तुम्हारे लिए कह रही थी कि अगर दोबारा मेरे पार्टी का नाम लिया तो मार-मार कर मुंह का थोबड़ा बिगाड़ दूंगी। इसपर शिव कहते हैं-मुझे उसका हुक पता था..जब वो आई थी मुझे उसका हुक पता था..उसका पार्टी, उसका इलेक्शन ये उसका ईगो है…हमेशा उसी को टच करना और चुप बैठने का..हम नाम नहीं लेंगे बस 'दीदी' कहेंगे वो गुस्से में आ जाएगी हम स्माइल कर देंगे।'
बिग बॉस 16 की जान अर्चना गौतम
मगर अर्चना गौतम बिग बॉस सीजन 16 की जान रही हैं। वह एक ऐसी कंटेस्टेंट हैं जिनके फैंस एंटरटेमेंट का फुल डोज कहते हैं। कहा जाता है कि अर्चना के चलते बिग बॉस को इस बार राखी सावंत को नहीं लाना पड़ा। ऐसे में अर्चना गौतम को वापस लाने की तैयारी भी बिग बॉस कर सकता है।र्चना गौतम को मेकर्स वीकेंड के वार यानी शुक्रवार के वारसलमान खान के सामने वापस ला सकते हैं।
This video is a "Big Expose" Of #ShivThakare 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
— Archana Gautam™ (@TeamArchu) November 10, 2022
Same strategy he used today against #ArchanaGautamm.
Such a shameless guy😡
BRING BACK ARCHANA@ColorsTV @EndemolShineIND@BeingSalmanKhan#BiggBoss16 #BB16 #ArchanaGautampic.twitter.com/5PJww8eewb
साउथ की सनी लियोनी अर्चना गौतम शो से बाहर हो गई हैं. शिव ठाकरे से हुए झगड़े के बाद अर्चना को बिग बॉस हाउस से बेघर कर दिया गया है. अर्चना के जाने के बाद अब वीकेंड का वार पर सलमान खान सबकी पोल खोलते दिखने वाले हैं. इसके अलावा किचन में टीवी की बहुओं की जबरदस्त फाइट भी देखने को मिलेगी.
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Pradosh Vrat: आज है भाद्रपद मास का अंतिम प्रदोष, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

Pitru Paksha: इस दिन से शुरू होगा पितृ पक्ष, यह है पूरी List

Budhwar Ke Achuk Upay: श्री गणेश’ को प्रसन्न करने के लिए इस दिशा में बैठकर करें पूजा, होगा हर सपना पूरा

पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के रुप में मनाई जाती है ईद-ए-मिलाद, जानिए त्योहार की खासियत