#MeToo पर शिल्पा शिंदे ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, कहा- इंडस्ट्री में जो होता है आपसी सहमति से होता है...

10/12/2018 2:31:05 PM

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों METOO की लहर सी दौड़ पड़ी है। धीरे-धीरे करके सभी स्टार्स सामने आकर अपनी अापबीती सुना रहे हैं। जहां कई बड़े स्टार्स तनुश्री के सपोर्ट में उतरें हैं तो कई इस मामले से बचते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में अब  'बिग बॉस 11' की विनर शिल्पा शिंदे ने METOO पर बड़ा बयान दिया है। 

 

शिल्पा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ये सब बकवास है। आपको तुरंत ही आवाज उठानी चाहिए। आपको उस मुद्दे के बारे में तभी बात करनी चाहिए तब वह होता है। मुझे भी यही सीख मिली है कि जब होता है तभी बोलो, बाद में बोलने का कोई फायदा नहीं है। इसका कोई फायदा नहीं है। बाद आप व्यॉइस रेज करते हो, उसको कोई नहीं सुनेगा, इससे सिर्फ कंट्रोवर्सी ही होगी और कुछ नहीं। जब भी कुछ होता है, उसी वक्त बोलो और हां आपको पॉवर की जरुरत तो होती ही है। शिल्पा ने बताया कि ये इंडस्ट्री बुरी नहीं है लेकिन बहुत अच्छी भी नहीं है। ये सब चीजें हर जगह होती है। मुझे नहीं पता कि क्यों खुद ही इंडस्ट्री का नाम खराब रहे है। जो लोग काम कर रहे है या काम पा रहे है क्या सब ही लोग खराब है। ऐसा नहीं है, ये सिर्फ आप पर निर्भर करता है। आपसे सामने वाला इंसान कैसे रिएक्ट करता है, आप उसको कैसे जवाब देते हो। महिलाएं खुलकर सामने आ रही है लेकिन मैं ये भी कहूंगी कि इस इंडस्ट्री में रेप नहीं होता है, जबरदस्ती नहीं होता है। हमारी इंडस्ट्री में जो भी होता है वह म्यूचल अंडरस्टैंडिंग की वजह से ही होता है। अगर आप उसे करने के लिए तैयार नहीं हो तो उसे छोड़ दो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Neha


Recommended News

Related News