बिग बॉस में जीते 44 लाख से शिल्पा शिंदे करेंगी ये काम

5/19/2018 10:09:59 PM

मुंबईः बिग बॉस 11 जीतने वाली शिल्पा शिंदे को इनाम के तौर पर 44 लाख रु. की राशि मिली थी। वैसे तो बिग बॉस में विजेता बनने वाले कंटेस्टेंट को शो जीतने पर 50 लाख रु. का इनाम दिया जाता है लेकिन पिछले सीजन में कंटेस्टेंट विकास गुप्ता के एक टास्क में 6 लाख रुपए जीतने की वजह से शिल्पा शिंदे को 44 लाख रुपए ही मिल थे।

शिल्पा ने कहा, 'मैंने अपना घर खुद की कमाई से खरीदा है। भाबीजी घर पर हैं के मेकर्स ने मेरा रुका हुआ पैसा मुझे जब दिया तो मैंने घर बुक करवा लिया था। बिग बॉस में आने के पहले ही मैंने घर फाइनल कर लिया था। घर से बाहर आने के बाद मैंने पेपरवर्क किया था इसलिए लोगों को लगता है कि मैंने जीते हुए पैसों से ये घर खरीदा है।'

उन्होंने आगे कहा कि वह उसी सपने को पूरा करने के लिए मैं उन माता-पिता के लिए रहने की जगह बनवाना चाहती हूं जिनकी घर में देखभाल नहीं होती है। वो लोग क्रेच में आकर रह सकते हैं और अपनी उम्र के लोगों के साथ वक्त गुजार सकते हैं।''

इन दिनों टेलीविजन रिएलिटी शो Bigg Boss में पार्टिसिपेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन ओपन हैं। 15 जून तक इसके ऑडिशन लिए जाएंगे। इस शो में नेम, फेम और मनी तीनों ही चीजें पार्टिसिपेंट्स को मिलती हैं। 

बता दें बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने के लिए आम लोग भी अप्लाई कर सकते हैं। किसी को भी शो में एंट्री मिल सकती है। इसका पूरा प्रोसीजर ऑनलाइन है। आज हम बता रहे हैं कि आप कैसे बिग बॉस 12 में एंट्री पाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कंटेस्टेंट का अंतिम चयन शो की सिलेक्शन कमेटी करती है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari


Recommended News

Related News